अपडेटेड 26 June 2025 at 21:46 IST
1/5:
अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत 4’ रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। किसी ने इसे ‘मजेदार’ बताया तो कुछ लोगों का मानना है कि ‘इस बार पहले 3 सीजन जैसा मजा नहीं आया’।
/ Image: instagram2/5:
इस बीच, ‘पंचायत’ में रिंकी का रोल करने वाली सांविका ने अब फैंस को ऐसी गुड न्यूज दी है जिसे सुन वो खुशी के मारे फूले नहीं समाएंगे। सांविका ने ‘पंचायत 5’ की पुष्टि कर दी है।
/ Image: instagram3/5:
OTTplay को दिए इंटरव्यू में सांविका ने कहा कि ‘पंचायत सीजन 5 का प्रोसेस शुरू हो चुका है और उम्मीद है कि शायद अगले साल के मध्य तक या अगले साल में कभी भी इसे रिलीज कर दिया जाएगा’।
/ Image: X4/5:
उन्होंने कहा- ‘सीजन 5 की शूटिंग शुरू होने की संभावना शायद इस साल के अंत में या अगले साल है तो लेखन शुरू हो गया है। एक बार लेखन पूरा हो जाने के बाद हम शूटिंग शुरू कर देंगे’।
/ Image: X5/5:
बात करें ‘पंचायत 4’ की तो इस बार फुलेरा में चुनावी माहौल दिखाया गया है। इस बार प्रधान के चुनाव के लिए मंजू देवी और क्रांति देवी मैदान में खड़ी हैं। जीत किसकी होती है, इसके लिए आपको शो देखना पड़ेगा।
/ Image: Xपब्लिश्ड 26 June 2025 at 21:46 IST