
अपडेटेड 6 October 2025 at 12:04 IST
विजय देवरकोंडा संग सगाई की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना का पहला पोस्ट आया सामने, बताई मजेदार कहानी
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने विजय देवरकोंडा से गुपचुप सगाई कर ली है। लेकिन, इस पर उनका कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। ऐसे में अब शादी और सगाई की चर्चाओं के बीच रश्मिका मंदाना ने पहली पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्हें एक वाकये का जिक्र किया। लेकिन वो पर्सनल नहीं प्रोफेशनल लाइफ को लेकर है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रश्मिका मंदाना बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं। खबरें आईं कि उन्होंने विजय देवरकोंडा संग सगाई कर ली है। लेकिन अब एक्ट्रेस का नया पोस्ट इन सारी चर्चाओं को पीछे छोड़ गया है।
Image: x
रश्मिका ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ के गाने ‘तुम मेरे ना हुए’ की शूटिंग से जुड़ी बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस की स्माइल और एनर्जी देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं।
Image: XAdvertisement

पोस्ट में खुलासा किया कि यह गाना बनाने का कोई प्लान नहीं था। उन्होंने लिखा, 'हम 10-12 दिन से एक खूबसूरत लोकेशन पर शूट कर रहे थे, तभी आखिरी दिन डायरेक्टर ने कहा, चलो यहां एक गाना शूट करते हैं!'
Image: Instagram

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 3-4 दिनों में ही इस गाने की शूटिंग पूरी कर ली। जब गाना तैयार हुआ तो पूरी टीम इसे देखकर हैरान रह गई। रश्मिका ने लिखा, 'ये एक क्रेजी और कूल एक्सपीरियंस था।'
Image: XAdvertisement

रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, 'डांसर्स, कॉस्ट्यूम टीम, सेट और लाइट डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन टीम… आप सबकी मेहनत की वजह से ये गाना इतना खूबसूरत बना।'
Image: IMDb
बता दें, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी ड्रामा है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आएंगे।
Image: X
विजय देवरकोंडा संग सगाई की अफवाहों पर रश्मिका ने अभी तक कुछ भी बयान नहीं दिया है। लेकिन उनके इस पोस्ट से ये पता चलता है कि फिलहाल वह अपने करियर और फिल्म प्रमोशन पर फोकस कर रही हैं।
Image: InstagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 6 October 2025 at 12:04 IST