अपडेटेड April 27th 2024, 23:42 IST
1/10: रश्मि देसाई टेलीविजन इंडस्ट्री की एक पॉपलुर एक्ट्रेस हैं। कई सीरियल में शानदार काम कर उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है। / Image: Instagram
2/10: हाल ही में रश्मि अपनी दोस्त आरती सिंह की शादी में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। पिंक लहंगे में रश्मि काफी सुंदर लग रही थी, लेकिन इस दौरान कुछ लोग उन्हें उनके लुक के लिए बुरी तरह से ट्रोल भी करने लगे। / Image: Instagram
3/10: सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की बॉडी शेमिंग शुरू कर दी। वह उन्हें उनके वजन बढ़ने को लेकर ट्रोल करते नजर आए। / Image: Instagram
4/10: एक्ट्रेस ने बॉडी शेमिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया। एक इंटरव्यू में रश्मि ने इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को अंदाजा नहीं है कि आप किस चीज से गुजर रहे हों। / Image: Instagram
5/10: रश्मि देसाई ने कहा कि ग्लैमर वर्ल्ड में आपकी चमक-धमक पर लोग बहुत ध्यान रखते हैं। सब एक दूसरे को खूबसूरती के पैमानों पर एक-दूसरे को तोलते हैं, लेकिन वह भूल जाते हैं कि आखिर सेलेब्स भी इंसान हैं। / Image: Instragram
6/10: उन्होंने आगे कहा कि हम कब किस चीज से गुजर रहे होते हैं, इस पर कोई ध्यान नहीं देता। लोगों को अंदाजा भी नहीं कि पिछले कुछ समय से वह किस दर्द से गुजर रही हैं। / Image: Instragram
7/10: रश्मि ने कहा कि वह कुछ महीनों से ठीक नहीं हैं। उनकी तबीयत सही नहीं चल रही। / Image: Instagram
8/10: ट्रोलिंग पर जवाब देते हुए एक्ट्रेस आगे बोलीं कि आप बोलने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकते, लेकिन हां नेगेटिविटी को इग्नोर कर सकते हैं। / Image: Instagram
9/10: रश्मि देसाई ने कहा कि इंडस्ट्री में काम करने के लिए डेडिकेशन जरूरी है। मैं हर वक्त 21-22 के जैसी तो नहीं दिख हूं। मेरी ये सफर बेहद ही खूबसूरत रहा है, लेकिन कुछ लोग चेंज स्वीकार करना नहीं चाहते। / Image: Instagram
10/10: रश्मि बोलीं कि लोगों की ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग वगैरह का अब उन पर असर नहीं होता। क्योंकि वह गोल्डन स्पून के साथ पैदा नहीं हुई हूं। उन्होंने जो कुछ भी सीखा है अपने दम पर सीखा। / Image: Instagram
पब्लिश्ड April 27th 2024, 23:42 IST