Advertisement
Ranveer Singh

अपडेटेड 6 July 2025 at 07:59 IST

रणवीर सिंह ने डिलीट किए सभी इंस्टाग्राम पोस्ट, बर्थडे के दिन करेंगे बड़ा धमाका या वजह कुछ और?

Ranveer Singh: एक्टर रणवीर सिंह आज, 6 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि इस बीच उनके एक कदम ने फैंस के बीच हलचल मचा दी। रणवीर ने अचानक इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। उन्होंने लोगों को कफ्यूज करते हुए स्टोरी पर 12:12 लिखा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/8:

अपने एनर्जेटिक अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर 40 साल के हो गए हैं। खास दिन पर जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/8:

तो इस बीच रणवीर सिंह ने अपने बर्थडे से पहले कुछ ऐसा किया, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है। दरअसल, जन्मदिन से 1 दिन पहले यानी 5 जुलाई को एक्टर ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

3/8:

इतना ही नहीं रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर को भी ब्लैक कर दिया है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने पर एक भी पोस्ट नहीं दिख रही है। उनके इस कदम से सब हैरान हैं। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/8:

इस बीच रणवीर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जरूर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने क्रॉस तलवार इमोजी के साथ 12:12 लिखा है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि इसका मतलब क्या है? 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/8:

एक ओर तो रणवीर सिंह के इस कदम ने कई फैंस को चिंता में डाल दिया। वो पूछते नजर आ रहे हैं कि एक्टर ने ऐसा क्यों किया? सबकुछ ठीक तो है न? 
 

/ Image: Ranveer Singh/Instagram

Expand icon Description of the pic

6/8:

वहीं, कई लोग ये भी अंदाजा लगा रहे हैं कि इसका कनेक्शन उनकी अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' से जुड़ा हो सकता है, जिसकी पहली झलक आज रणवीर के बर्थडे पर सामने आ सकती है।
 

/ Image: Ranveer Singh/Instagram

Expand icon Description of the pic

7/8:

देखना होगा कि आज अपने बर्थडे पर 12.12 बजे फैंस को कोई बड़ा सरप्राइज देते हैं या फिर उनके इंस्टाग्राम पोस्ट हटाए जाने के पीछे वजह कुछ और है। 
 

/ Image: ranveersingh/Instagram

Expand icon Description of the pic

8/8:

बात धुरंधर फिल्म की करें तो इसे आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी नजर आएंगे। फिल्म में रणवीर एक इंडियन स्पाई एजेंट के रोल में दिखेंगे।

/ Image: IMDB

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 07:59 IST