Rani Mukerji

अपडेटेड 1 August 2025 at 21:11 IST

Rani Mukerji: बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीतने वाली रानी मुखर्जी की 5 बेहतरीन फिल्में, जिसमें मनवाया एक्टिंग का लोहा

Rani Mukerji: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं में रानी मुखर्जी ने अपनी जगह बना ली है। उन्हें उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। यह फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के साथ ही रानी मुखर्जी की उन 5 फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस बनाया।

Follow : Google News Icon  
camera icon
1/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

1. ब्लैक

साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक अंधे और बहरे लड़के की टीचर का रोल निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस और क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

Image: IMDb

camera icon
2/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

2. हम तुम

साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

Image: IMDb

Advertisement
camera icon
3/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

4. युवा

साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने शशि बिस्वास का किरदार निभाया था, जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता होती हैं। इसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

Image: Yashraj/Instagram

camera icon
4/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

3. कुछ कुछ होता है

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म में रानी ने टीना मल्होत्रा का किरदार निभाया था। इसमें काम करने के बाद उनके करियर को उपलब्धि मिली थी।

Image: Instagram

Advertisement
camera icon
5/5
|
Expand icon
|
share gallery
Description of the pic

5. मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म में एक्ट्रेस ने एक मां का किरदार निभाया जो बच्चों को वापस पाने के लिए नॉर्वे के सिस्टम से लड़ती है।

Image: IMDb

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 1 August 2025 at 21:11 IST