Advertisement
Urmila Matondkar

अपडेटेड 26 June 2025 at 07:11 IST

'सर्जरी कराई या AI...', रंगीला गर्ल Urmila Matondkar को नए लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, फैंस हुए हैरान

Urmila Mathondar: 'रंगीला' गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस के बदले लुक ने फैंस को हैरान किया है। कई लोग सवाल उठाते नजर आ रहे हैं कि क्या उन्होंने अपने चेहरे के साथ कुछ कराया है?

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

उर्मिला मातोंडकर 90s के दशक की हिट एक्ट्रेस रही हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। उन्होंने 'जुदाई', 'सत्या', 'कौन', 'खूबसूरत' जैसी ढेरों हिट फिल्में दीं। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/9:

'रंगीला' में उर्मिला ने इतना शानदार काम किया कि फिर उर्मिला को 'रंगीला गर्ल' का ही टैग मिल गया। फिलहाल एक्ट्रेस लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। इस बीच वो इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं।

/ Image: Urmila Matondkar/Instagram

Expand icon Description of the pic

3/9:

इस बीच उर्मिला मांतोडकर ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें 51 साल की एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि नई तस्वीरों में एक्ट्रेस के बदले लुक ने कई लोगों को हैरान भी किया। 

/ Image: Urmila Matondkar/Instagram

Expand icon Description of the pic

4/9:

उर्मिला ने पिंक कलर की मिनी स्कर्ट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो काफी अलग लग रही हैं। लोगों के लिए उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। उर्मिला काफी पतली और यंग दिख रही हैं। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/9:

यही वजह है कि एक्ट्रेस के इस लुक ने लोगों को शॉक कर दिया। कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या उन्होंने तस्वीरों में AI का इस्तेमाल किया या कोई सर्जरी कराई है। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/9:

उर्मिला की लेटेस्ट फोटोज पर ढेरों लोगों के रिएक्शनंस आए। जहां कई लोगों ने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया। तो कुछ सवाल भी उठाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, "उन्होंने अपने चेहरे पर क्या कर लिया है?" 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/9:

कमेंट सेक्शन में दूसरे यूजर ने लिखा, “या तो यह चेहरे पर किया गया 10GB AI का काम है या 10 किलो ओजेम्बिक। एक और नेचुरल ब्यूटी आर्टिफिशियल शो ऑफ की भेंट चढ़ गई।”

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

8/9:

एक और यूजर ने कहा, "आपने अपने चेहरे पर इन सर्जरी के पीछे अपना नेचुरल चार्म खो दिया है। पुराने दिनों में आप जो थीं, उसके लिए आपसे प्यार करता था।" ऐसे ही ढेरों लोग उर्मिला की फोटोज पर रिएक्ट करते दिखे।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

9/9:

उर्मिला आखिरी बार साल 2008 में आई EMI में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई। उन्होंने 2018 में 'ब्लैकमेल' में एक गाने में काम किया। इसके अलावा वो कई रिएलिटी शो की जज भी बन चुकी हैं।

/ Image: Instagram

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 07:11 IST