
अपडेटेड 28 September 2025 at 21:07 IST
Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के डाई-हार्ड फैंस ने जरूर देखी होंगी ये फिल्में, IMDb पर मिली जबरदस्त रेटिंग, भूल जाएंगे ‘एनिमल’
Ranbir Kapoor Highest Rated Films: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने अपने शानदार करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं। वो एक ऐसे स्टारकिड हैं जिनका एक्टिंग के मामले में कोई तोड़ नहीं है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

रणबीर कपूर को आज फैंस ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों के लिए जानते हैं। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ही कुछ ऐसी दमदार कंटेंट वाली फिल्में दे दी जो आज IMDb पर हाईएस्ट रेटिड हैं।
Image: X / screengrab
पहले नंबर पर है अनुराग बसु की ‘बर्फी’ जिसे 8.1/10 रेटिंग मिली है। इसमें रणबीर कपूर ने एक मूक-बधिर लड़के का किरदार निभाकर अपना हुनर साबित किया था।
Image: IMDbAdvertisement

दूसरे नंबर पर इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ है। 7.8/10 रेटिंग वाली फिल्म में रणबीर के साथ नरगिस नजर आई थीं। ये एक रोमांटिक-ट्रैजेडी फिल्म है जो रणबीर के करियर का एक टर्निंग पॉइंट निकली।
Image: Youtube Screengrab
तीसरे नंबर पर है संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। 7.6/10 रेटिंग है। इस रोल के लिए रणबीर ने कड़ी मेहनत की थी और खुद को पूरी तरह संजय के किरदार में ढाल लिया था।
Image: XAdvertisement

चौथे नंबर पर है ‘वेक अप सिड’ जो रणबीर के करियर की शुरुआती फिल्मों में से एक है। इसे 7.6/10 मिली है जिसमें ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जिसे आयशा से मिलने के बाद जिंदगी में एक नई दिशा मिल जाती है।
Image: IMDb
पांचवें नंबर पर ‘रॉकेट सिंह’ है जिसे 7.5/10 रेटिंग मिली है। इसमें रणबीर को एक ऐसे सिख सेल्समैन के किरदार में देखा जाता है जो कॉर्पोरेट की भागादौड़ी में अपने लिए अच्छा करियर बनाने का स्ट्रगल करता है।
Image: Prime VideoPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 September 2025 at 21:07 IST