अपडेटेड 1 July 2025 at 17:34 IST
1/5:
फिल्म ‘रामायण’ नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें भगवान राम का रोल रणबीर कपूर और माता सीता का रोल साई पल्लवी कर रही हैं। लंकेश के किरदार में KGF फेम यश नजर आएंगे।
/ Image: Instagram2/5:
अब ‘रामायण’ की रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स 3 जुलाई 2025 को फिल्म ‘रामायण’ का लोगो लॉन्च करने वाले हैं।
/ Image: X / screengrab3/5:
इसी लोगो के साथ मेकर्स ‘रामायण’ की आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं। इतना ही नहीं, पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया है कि रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर इस फिल्म का टीजर भी तैयार है।
/ Image: X4/5:
हालांकि, मेकर्स अभी फिल्म ‘रामायण’ का टीजर रिलीज करने का नहीं सोच रहे हैं। इसकी वजह भी सामने आ गई है। दरअसल, इस फिल्म को रिलीज होने में अभी डेढ़ साल है।
/ Image: IMDB5/5:
मीडिया रिपोर्ट में लिखा है कि फिल्म ‘रामायण’ का टीजर 3 मिनट लंबा है। बात करें लोगो लॉन्च की तो ये डिजिटली रिलीज होगा और उसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ जाएगी।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 1 July 2025 at 17:34 IST