
अपडेटेड 11:13 IST, February 5th 2025
राखी सावंत को अपनी बेगम बनाना चाहता है ये बवाली मौलवी, हनीमून तक की कर ली पूरी प्लानिंग; लेकिन रखी एक शर्त
Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत को पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि ने शादी का प्रपोजल दिया है। वो पहले पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से निकाह करने वाली थी।

1/5:
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी तीसरी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिलहाल उनके सिर पर पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से निकाह करने का भूत सवार है।
/ Image: PTI/ File Photo
2/5:
हालांकि, डोडी ने राखी को प्रपोज करने के बाद शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद एक पाकिस्तानी मौलवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से निकाह करने की इच्छा जताई है।
/ Image: Instagram
3/5:
मुफ्ती अब्दुल कवि पाकिस्तान की एक विवादित शख्सियत हैं जिन्होंने कहा कि वो राखी सावंत से शादी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले अपनी मां से इजाजत लेनी होगी।
/ Image: youtube
4/5:
मुफ्ती ने एक इंटरव्यू में कहा कि पैगाम-ए-निकाह पहले राखी की तरह से आना चाहिए। अब्दुल कवि ने कहा कि अगर राखी ने पाकिस्तान के मौलवी से निकाह करने का कहा है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।
/ Image: Instagram
5/5:
मुफ्ती अब्दुल कवि ने कहा कि राखी इस समय दुबई में हैं और कुछ दिनों में वो भी दुबई पहुंच जाएंगे। हनीमून के सवाल पर मुफ्ती ने कहा कि वो दुबई या उमराह पर जाना पसंद करेंगे।
/ Image: Xपब्लिश्ड 11:13 IST, February 5th 2025