
अपडेटेड 21 August 2025 at 12:47 IST
Coolie Records: ओवरसीज मार्केट में रजनीकांत का हल्ला बोल, 'कुली' ने 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार; इन फिल्मों को चटाई धूल
Rajinikanth Coolie Breaks Records: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफस धमाल मचा रखा है। ये फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

Rajinikanth Coolie Breaks Record: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफस धमाल मचा रखा है। ये फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

रजनीकांत के अलावा आमिर खान और नागार्जुन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुली' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। यही वजह है कि दर्शक वीक डेज भी थिएटर्स तक खींचे चले जा रहे हैं।
Advertisement

'कुली' ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस साल रिलीज हुई बड़ी-बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। चलिए बताते हैं वो कौन सी फिल्में है जिसका रिकॉर्ड कुली ने तोड़ दिया है।
Image: X
Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो 'कुली' ने वर्ल्डवाइड 418 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। वहीं भारत में इसने 222.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Image: XAdvertisement

इंडिया के ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो ये कमाई अब 222.97 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। रजनीकांत की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' ने साउथ की एनिमेटेड मूवी 'महावतार नरसिम्हा' (279.5 करोड़) को पीछे कर दिया।
Image: X
'वॉर 2' (298.1 करोड़), 'हाउसफुल 5' (288.67 करोड़), 'सितारे जमीन पर' (267.5 करोड़), 'रेड 2' (237.46 करोड़), 'थुडारम' (235.38 करोड़), 'गेम चेंजर' (186.28 करोड़) और 'सिकंदर' (184.89 करोड़) को धूल चटाई।

'कुली' अब विक्की कौशल की साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'छावा' ( 807.91 करोड़) और अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' (548.16 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़से से बस थोड़ी कदम दूर है।

अगर कुली ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही इन फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी। उम्मीद जताई जा रही है कि रजनीकांत की फिल्म के कलेक्शन में आगामी दिनों में उछाल देखने को मिल सकता है।
Image: XPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 12:47 IST