
अपडेटेड 21 August 2025 at 08:25 IST
War 2 vs Coolie: थलाइवा के आगे फीकी पड़ी ऋतिक रोशन-Jr NTR की जोड़ी, 7वें दिन कैसा रहा BO पर 'वॉर 2' और 'कुली' का हाल?
Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 7: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर 2' को टिकट खिड़की पर 7 दिन पूरे हो चुके हैं। दोनों ही फिल्में हफ्ते भर से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' और 'वॉर 2' की जंग हर बीतते दिन के साथ जारी है। दोनों ही फिल्मों ने अपने 7 दिन पूरे कर लिए हैं।
Image: instagram
वीक डेज में भी 'कुली' और 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। 7वें दिन दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई। दोनों ही फिल्मों ने बुधवार को कैसी कमाई की चलिए बताते हैं।
Advertisement

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। ये अबतक की कमाई की तुलना में काफी कम है।

'कुली' ने मंगलवार को फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए। इसी के साथ 'कुली' ने अबतक 222.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
Advertisement

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने बुधवार को 5.59 करोड़ का कारोबार किया है। 'वॉर 2' का ये कलेक्शन भी पिछली कमाई की तुलना में बेहद कम है।

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर 2' ने 7 दिनों में अब तक 199.9 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। हालांकि इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।

'कुली' और 'वॉर 2' का ये कलेक्शन भले ही कम हो, लेकिन वीक डेज के हिसाब से इसे बेहतर माना जा रहा है। हालांकि थलाइवा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग 'कुली' को आगे बनाए हुए है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 08:23 IST