
अपडेटेड 8 August 2025 at 13:36 IST
प्रेग्नेंसी में राधिका आप्टे संग भारतीय प्रोड्यूसर ने किया ऐसा सलूक, टाइट कपड़े पहनने के लिए किया मजबूर, डॉक्टर से मिलने नहीं दिया
Radhika Apte: एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में बॉलीवुड में काम करना उनके लिए दर्दनाक एक्सपीरियंस था। उन्होंने आपबीती सुनाते हुए बताया कि कैसे एक भारतीय प्रोड्यूसर ने पहले ट्रायमेस्टर में उन्हें टाइट कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

राधिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान बॉलीवुड में उनके साथ कैसा सलूक हुआ। उन्होंने नेहा धूपिया के इंस्टा लाइव में कहा कि प्रेग्नेंसी का पता लगते ही उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के मेकर्स को जानकारी दी।
Image: Instagram
राधिका ने कहा कि वो जिस भारतीय प्रोड्यूसर के साथ काम कर रही थीं, वो इस खबर से खुश नहीं थे। उन्होंने बेरुखी से रिएक्ट करते राधिका को बेचैनी और पेट फूलने के बावजूद टाइट कपड़े पहनने को मजबूर किया।
Image: instagramAdvertisement

एक्ट्रेस ने कहा- 'पहले ट्रायमेस्टर में मुझे बहुत क्रेविंग हो रही थी। मैं खूब चावल और पास्ता खा रही थी। शारीरिक बदलाव हो रहे थे लेकिन मुझे समझने के बजाय मेरे साथ असंवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया गया'।
Image: Radhika Apte/Instagram
राधिका ने बताया- "जब मुझे दर्द हो रहा था और सेट पर बेचैनी महसूस हो रही थी, तब मुझे डॉक्टर के पास जाने की भी इजाजत नहीं दी गई। इससे मेरा काफी दिल टूट गया।" उसी समय वो हॉलीवुड में भी काम कर रही थीं।
Image: Radhika Apte/InstagramAdvertisement

उन्होंने बताया कि वो हॉलीवुड फिल्ममेकर काफी सपोर्टिव थे। जब राधिका ने उनसे कहा कि इतना खाने की वजह से शूटिंग खत्म होने तक उनका लुक बदल सकता है तो वो हंसने लगे और कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता।
Image: instagram
आप्टे ने कहा कि प्रेग्नेंसी की वजह से वो कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मांग रही थीं। वो केवल इतनी पर्सनल गुड न्यूज देने के बाद थोड़ी सी सहानुभूति, दया और थोड़ी सी इंसानियत चाहती थीं।
Image: Instagram
राधिका ने 2012 में ब्रिटिश वायलिन वादक बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2011 में लंदन में हुई। अक्टूबर 2024 में राधिका ने रेड कार्पेट पर अपना बेबी बंप दिखाते हुए प्रेग्नेंसी रिवील की।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 13:36 IST