
पब्लिश्ड 10:57 IST, February 2nd 2025
'लड़की को ट्रैक किए बिना कैसे काम चलता...'; माधवन ने RHTDM को मिली आलोचनाओं पर ये क्या कह दिया? खूब वायरल हुआ बयान
R Madhavan: आर माधवन और दीया मिर्जा की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' 2001 में रिलीज हुई थी लेकिन आज भी दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई है।

1/5:
बॉलीवुड फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' आज एक कल्ट क्लासिक बन चुकी है। उस समय तो लोगों को फिल्म काफी रोमांटिक लगी थी लेकिन अब लोग मैडी के किरदार पर सवाल उठाने लगे हैं।
/ Image: IMDb
2/5:
फैंस का कहना है कि कैसे फिल्म में रीना का पीछा करना और उसे धोखे में रखना काफी गलत बात थी। दर्शकों ने मैडी को ‘रैड फ्लैग’ करार दिया है जिसपर अब माधवन ने चुप्पी तोड़ी है।
/ Image: X
3/5:
माधवन ने मैशेबल इंडिया से बातचीत में आलोचनाओं पर सफाई दी। उन्होंने असहमति जताते हुए कहा कि “ग्रीन फ्लैग, ब्लू फ्लैग जैसी चीजें निकम्मे लोगों का निकम्मा काम है। एक जेंटलमैन होना जरूरी है”।
/ Image: R Madhavan/Instagram
4/5:
उन्होंने कहा- “बचपन से हमें सिखाया गया कि महिलाओं से कैसे बात करें, कैसे अप्रोच करें और ये हमेशा हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है। बदमाश तो होते ही हैं पर आप पश्चिमी पैमाने से जज नहीं कर सकते”।
/ Image: X
5/5:
एक्टर ने फिल्म में लड़की का पीछा करने के आरोपों पर कहा कि “आप उसको ट्रैक किए बिना, उसके पीछे जाकर वो कहां रहती है, वो जाने बिना, संपर्क कर ही नहीं सकते। कैसे करता कोई इंसान?”
/ Image: Xअपडेटेड 10:57 IST, February 2nd 2025