अपडेटेड 30 September 2024 at 09:13 IST
1/5: ‘हेरा फेरी’ हिंदी सिनेमा की वो ऐतिहासिक फिल्म है जिसका लगभग हर सीन दर्शकों को मुंह-जुबानी याद है। दोनों पार्ट्स कल्ट क्लासिक हैं और आज एक meme मैटेरियल बन चुकी हैं। / Image: IMDb
2/5: काफी समय से ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रही हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म बन रही है लेकिन मेकर्स और कास्ट ने अभी तक कुछ भी खुलासा नहीं किया है। / Image: IMDb
3/5: अब गपशप के बीच आखिरकार प्रियदर्शन ने ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बात की और उम्मीद जताई कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी का सफल रीयूनियन जल्दी देखने को मिलेगा। / Image: A file photo of Priyadarshan
4/5: प्रियदर्शन ने IIFA उत्सवम 2024 में कहा कि ये कॉम्बिनेशन हमेशा शानदार रहा है। टीम ने उनके और अक्षय के साथ काम किया है और उन्हें उम्मीद है कि ऐसा दोबारा होगा। / Image: IMDb
5/5: ‘हेरा फेरी’ 2000 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया, लेकिन सीक्वल के निर्देशन की जिम्मेदारी नीरज वोरा को मिली थी। इसमें तब्बू, बिपाशा बसु, रिमी सेन और राजपाल यादव भी नजर आए थे। / Image: IMDb
पब्लिश्ड 30 September 2024 at 09:13 IST