
अपडेटेड 24 May 2025 at 19:49 IST
Animal स्टार का ऐसा चला जादू, Spirit से बाहर हुईं दीपिका तो इस एक्ट्रेस ने मारी बाजी, जानिए कौन होगी प्रभास की नई हीरोइन?
Spirit: प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘स्पिरिट’ काफी समय से अपनी लीडिंग लेडी को लेकर विवादों में छाई हुई थी। अब आखिरकार ऐलान हो गया है कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्पिरिट’ में पहले दीपिका पादुकोण के कास्ट होने की खबरें आ रही थीं। हालांकि, अब एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी ने अनाउंस किया है कि वो ‘स्पिरिट’ में नजर आएंगी।
Image: Instagram
ये प्रभास के साथ तृप्ति की पहली फिल्म है। उन्होंने लिखा- अभी तक यकीन नहीं हो रहा। ये जर्नी मिलने पर आभार जताती हूं। थैंक्यू संदीप रेड्डी वांगा, आपके विजन का हिस्सा बनने पर सम्मानित हूं।
Image: InstagramAdvertisement

प्रभास के बाद मेकर्स ने अभी तक केवल तृप्ति को अनाउंस किया है। पहले खबरें थीं कि प्रभास की हीरोइन दीपिका पादुकोण बनेंगी लेकिन उन्होंने कथित तौर पर ऐसी शर्तें रखीं जो वांगा को पसंद नहीं आईं।
Image: Republic
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने 30-40 करोड़ की फीस मांगी, तेलुगू डब करने से मना कर दिया और केवल 8 घंटे शूट करने की डिमांड रखी। इससे उनके और वांगा के बीच कथित तौर पर मतभेद हो गए थे और वो बाहर हो गईं।
Image: XAdvertisement

तृप्ति डिमरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में संदीप रेड्डी वांगा के साथ काम कर चुकी हैं। उस फिल्म ने ही एक्ट्रेस को रातों-रात शोहरत दिलाई थी जिसके बाद उन्हें फैंस प्यार से ‘भाभी 2’ भी बुलाने लगे थे।
Image: Animal Film/XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 19:49 IST