अपडेटेड 30 June 2025 at 11:41 IST
1/8:
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को हैरान किया है। 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया। फैंस के साथ सेलेब्स के लिए भी इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।
/ Image: Instagram2/8:
शेफाली की मौत के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। पहले खुलासा हुआ कि एक्ट्रेस कई सालों से एंटी एजिंग दवाएं ले रही थी। अब शेफाली की मौत पर कई और जानकारियां निकलकर सामने आई है।
/ Image: Instagram3/8:
दरअसल, पुलिस के अनुसार डॉक्टरों को संदेह है कि शेफाली की मौत की वजह लो बीपी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि एक्ट्रेस के ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट आई और यही उनकी मौत का कारण बना।
/ Image: Instagram4/8:
शेफाली के पति पराग त्यागी ने पुलिस को बताया कि एक्ट्रेस ने 27 जून की रात को एक दिन पहले बना खाना फ्रिज से निकालकर खाया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया।
/ Image: instagram5/8:
इससे पहले बीच रास्ते में ही एक्ट्रेस दम तोड़ चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
6/8:
बताया ये भी गया कि 27 जून को घर में सत्यनारायण की पूजा थी, जिसके लिए शेफाली ने व्रत भी रखा था। व्रत रखने होने के बावजूद उन्होंने दोपहर में एंटी-एजिंग दवा का इंजेक्शन लिया था।
/ Image: Republic7/8:
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने मामले में यह भी बताया कि जांच के दौरान शेफाली के फ्लैट में एंटी-एजिंग/स्किन ग्लो टैबलेट के दो बॉक्स मिले, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन की गोलियां थीं।
8/8:
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 7-8 साल से शेफाली जरीवाला नियमित रूप से एंटी-एजिंग दवाओं का सेवन कर रही थी। फिलहाल उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 30 June 2025 at 11:41 IST