
अपडेटेड 30 September 2025 at 10:52 IST
Rise And Fall: शो से निकलकर भी धनश्री को नहीं भूले पवन सिंह? खुलवाई साड़ी की दुकान; मनीषा रानी के हाथ भेजी ये खास चीज
'राइज एंड फॉल' में मनीषा रानी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। इस दौरान धनश्री से मिलते ही उन्होंने पवन सिंह का खास मैसेज उन तक पहुंचाया।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' छाया हुआ है। इसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स की भरमार है, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि पावर स्टार पवन सिंह के जाने से शो की व्यूअरशिप कम हुई है।

शो के दौरान पवन सिंह की दोस्ती धनश्री वर्मा से हुई थी तो खासा चर्चा में रही। दर्शकों ने दोनों की बॉन्डिंग को खूब पसंद किया।
Advertisement

जब से पवन सिंह शो से गए हैं दर्शकों की रुचि कम हो गई है। ऐसे में शो में धमाल मचाने के लिए बिहार की मनीषा रानी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। उनके आने से शो के माहौल में काफी बदलाव आए हैं।
Image: Instagram
अब शो में एंट्री के साथ ही मनीषा रानी ने कुछ ऐसी बातें कही जिससे जाहिर हो रहा है कि पवन सिंह धनश्री का ख्याल रखना नहीं भूले हैं।
Advertisement

मनीषा रानी ने शो में एंट्री के साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने धनश्री को पवन सिंह का खास मैसेज डिलीवर किया। यहां क्लिक कर देखें वीडियो

मनीषा ने धनश्री से कहा, 'पवन सिंह ने तेरे लिए बाहर साड़ी का दुकान खुलवा दिया है।' इतना सुनते ही धनश्री समेत मौके पर मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स हंस पड़े।

एक्ट्रेस बोलीं,‘शो में आने से पहले मैंने पवन सिंह से वीडियो कॉल पर बात की थी। उन्होंने कहा कि धनश्री को बोल देना कि उसके लिए ब्रांडेड साड़ी, जो चाहिए सब मिलेगा। ब्लैक वाली बिंदी भी मेरे साथ भेजी है।’
Image: instagram
मनीषा आगे कहती हैं कि पवन सिंह ने कहा कि धनश्री को बोलना की मेरी तरह से एक बार तो साड़ी पहनकर बिंदी लगा ले। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि धनश्री कब पवन सिंह की ये मुराद पूरी करती हैं।

शो में मनीषा रानी की एंट्री से बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। जहां धनश्री बेसमेंट पहुंच गई हैं, तो वहीं आरुष भोला पेंटहाउस में एंट्री कर चुके हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 September 2025 at 10:50 IST