
अपडेटेड 18 October 2025 at 13:14 IST
भोजपुरी इंड्रस्टी में काम करेंगी Dhanashree, पवन सिंह ने ऑफर की फिल्म, कहा- मेरी हीरोइन...
Pawan Singh: Dhanashree: 'राइज एंड फॉल' के फिनाले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह खूब मौज-मस्ती करते नजर आए। वो धनश्री के लिए यहां एक स्पेशल गिफ्ट लेकर आए। साथ ही पवन ने धनश्री संग फिल्म करने की भी बात कह दी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

'राइज एंड फॉल' सीजन 1 को अपना विजेता मिल चुका है। एक्टर अर्जुन बिजलानी ने आरुष भोला और अरबाज पटेल को पछाड़कर ट्रॉफी अपने नाम की।

शो के फिनाले में खूब मौज-मस्ती हुई। भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में पहुंचे, जहां उनके आते ही माहौल बदल गया।
Advertisement

पवन सिंह से स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से फिर गर्दा उड़ा दिया। वो धनश्री और आकृति नेगी संग डांस कर धमाल मचाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पवन सिंह से स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से फिर गर्दा उड़ा दिया। वो धनश्री और आकृति नेगी संग डांस कर धमाल मचाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement

स्टेज पर पवन सिंह ने आकृति और धनश्री संग फिल्म करने का बड़ा वादा भी किया। उन्होंने कहा कि एक फिल्म बनेंगी, जिसमें उनके साथ वो दोनों होंगी।

शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने पवन से आकृति को भोजपुरी इंडस्ट्री में हीरोइन बनाने वाले वादे की याद दिलाई। इस पर एक्टर ने कहा, "जो मैं वादा करता हूं उसे निभाता हूं।"

पवन ने आगे कहा, "जो भी आकृति से बातें हुईं, तो हम लोग डिसाइड किए कि साथ में काम करेंगे। ये तो फाइनल है, काम तो करना ही है।"

इस पर अशनीर ने कहा, "इसने आइटम सॉन्ग में परफॉर्म करके दिखा दिया कि इसमें बहुत टैलेंट है।" उन्होंने फिर पूछा, "पवन जी किसको रोल मिल रहा है फिर?"

जवाब देते हुए पवन ने कहा, "एक फिल्म बनेगी, तो उसमें हमारी हीरोइन धनश्री भी रहेंगी और आकृति जी भी रहेंगी।" राइज एंड फॉल शो में पवन सिंह और धनश्री के बीच अलग बॉन्ड देखने मिला था।
Image: MX PlayerPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 13:14 IST