Published 22:18 IST, September 21st 2024
Parvin Dabas: पहले किया इग्नोर, फिर फिल्म सेट पर परवान चढ़ा प्यार, ऐसी है प्रीति-प्रवीण की लव स्टोरी
Parvin Dabas: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं और उनका ICU में इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी उनके साथ अस्पताल में हैं।
1/5: प्रीति झंगियानी बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं क्योंकि उनके पति की हालत गंभीर बनी हुई है। मोहब्बतें स्टार ने बताया कि पूरा परिवार शॉक में है। इस बीच, एक नजर दोनों की लव स्टोरी पर- / Image: instagram
2/5: प्रीति और प्रवीण की पहली मुलाकात 2004 में डब्बू रत्नानी की शादी में हुई थी। एक्टर ने बताया कि कैसे प्रीति ने उनकी तरफ देखकर हाथ हिलाया था लेकिन प्रवीण को लगा वो किसी और को हेलो बोल रही हैं। / Image: instagram
3/5: प्रवीण ड्रिंक पीने में मस्त थे और उन्हें कुछ देर बाद समझ आया कि प्रीति उन्हें 'हाय' कह रही थी। जैसे ही वो मुड़े, एक्ट्रेस वहां से जा चुकी थीं। एक्टर ने कहा कि प्रीति ने उन्हें खड़ूस समझा होगा। / Image: instagram
4/5: प्रीति और प्रवीण की लव स्टोरी ‘विद लव तुम्हारा’ के सेट पर शुरू हुई। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और उसके बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी। / Image: instagram
5/5: कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने 23 मार्च 2008 को शादी कर ली और अब कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं। / Image: instagram
Updated 22:18 IST, September 21st 2024