अपडेटेड 9 June 2025 at 11:40 IST
1/6:
परेश रावल ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ रहे हैं। उनके इस फैसले से उनके को-स्टार्स अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को भी धक्का लगा।
/ Image: Republic2/6:
बात इतनी बिगड़ गई थी कि ‘हेरा फेरी 3’ प्रोड्यूस कर रहे खिलाड़ी कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा भी ठोक दिया। फिर परेश ने ब्याज के साथ साइनिंग अमाउंट लौटा दिया।
/ Image: Republic3/6:
अब परेश रावल ने एक फैन का जवाब देते हुए फिर फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ पर बात की है। उस फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा था- 'सर हेरा फेरी जॉइन करने के बारे में फिर से सोचिए। आप फिल्म के हीरो हैं'।
/ Image: IMDb4/6:
इसके जवाब में परेश रावल ने लिखा- ‘नहीं… हेरा फेरी में तीन हीरो हैं’। अब उनका जवाब वायरल हो रहा है। फैंस लिख रहे हैं कि कैसे बाबूराव, राजू और श्याम के बिना हेरा फेरी नहीं बन सकती।
/ Image: X5/6:
परेश के वकीलों ने पहले IANS को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि “मेकर्स ने उन्हें कहानी, स्क्रीनप्ले और लॉन्ग फॉर्म एग्रीमेंट का ड्राफ्ट भी नहीं दिया जो हमारे क्लाइंट के साथ जुड़ने के लिए जरूरी था"।
/ Image: X6/6:
उन्होंने आगे कहा- "ऑरिजिनल फिल्मों के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने हमारे क्लाइंट को नोटिस जारी कर दिया और फिल्म बनाने पर सवाल उठाए, तो हमारे क्लाइंट ने फिल्म से बाहर होने का फैसला कर लिया”।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 9 June 2025 at 11:40 IST