अपडेटेड 23 June 2025 at 23:04 IST
1/5:
'पंचायत 4' चंद घंटों में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। ये पॉपुलर वेब सीरीज 24 जून की रात 12 बजे से देखने को मिलेगी।
2/5:
पंचायत सीजन 4 की रिलीज से ठीक पहले सोशल मीडिया पर लौकी और कुकर का वीडियो देखने को मिला है। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ये क्यों वायरल हो रहा है।
3/5:
दरअसल, लौकी और कुकर का वायरल हो रहा वीडियो पटना के मरीन ड्राइव (लोकनायक गंगा पथ) का है। इस इंस्टॉलेशन ने हर किसी का ध्यान खींचा। ये पंचायत के नए सीजन का प्रमोशनल इंस्टॉलेशन है।
4/5:
ये लौकी और कूकर पंचायत 4 के नए सीजन के प्लॉट को दर्शाता है।
/ Image: X
5/5:
पंचायत सीजन 4 में क्रांति देवी फुलेरा चुनाव में ताल ठोकने को तैयार हैं। ऐसे में अबकी बार लड़ाई लौकी बनाम कुकर की देखने को मिलेगी।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 23:03 IST