
अपडेटेड 1 December 2025 at 12:10 IST
Smriti Mandhana से शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश मुच्छल, ऐसी हो गई हालत, मां का एक्सप्रेशन हुआ वायरल
Smriti Mandhana-Palaash Muchhal: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। जबसे कपल की शादी पोस्टपोन हुई है, तबसे ही दोनों को लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पहले कहा गया कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के बाद शादी टली है, लेकिन फिर बार में पलाश मुच्छल पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगने लगे।
Image: instagram
सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि शादी से एक दिन पहले दूल्हे राजा पलाश मुच्छल को कथित तौर पर एक कोरियोग्राफर के साथ पकड़ा गया था जिसके बाद स्मृति के पिता की तबीयत खराब हो गई।
Image: instagramAdvertisement

बाद में पलाश के एक इंस्टा यूजर संग कथित चैट्स भी लीक हो गए जिसमें वो उसके साथ कथित तौर पर फ्लर्ट करते नजर आ रहे थे। हालांकि, रिपब्लिक भारत इन अफवाहों की पुष्टि नहीं करता है।
Image: instagram
अब इन चीटिंग रूमर्स के बीच कंपोजर-सिंगर पलाश मुच्छल को सोमवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ऐसा कहा जा रहा था कि स्मृति के पिता के बाद उनकी भी तबीयत खराब हो गई थी और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
Image: instagramAdvertisement

अब पलाश मुच्छल को एयरपोर्ट पर उनकी मां के साथ पैपराजी ने स्पॉट कर लिया है। इस दौरान, सिंगर थोड़े खामोश और सीरियस नजर आ रहे थे। जबकि उनकी मां मुस्कुरा रही थीं।
Image: instagram
हाल ही में पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने अपने-अपने इंस्टा बायो में ‘ईविल आई’ वाली इमोजी लगाई थी। फैंस पूछ रहे हैं कि क्या ये इस और इशारा है कि कपल के बीच सब ठीक है और वो जल्द शादी करने वाले हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 12:10 IST