Advertisement
Sanam Teri Kasam

अपडेटेड 2 July 2025 at 08:00 IST

भारत में 2 महीने के बैन के बाद फिर दिखा PAK एक्ट्रेस Mawra Hocane का इंस्टाग्राम अकाउंट, यूजर्स हैरान

Mawra Hocane Instagram: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया था। इसमें 'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन भी शामिल थीं। अब बैन के 2 महीने बाद मावरा का अकाउंट भारत में फिर से दिखने लगा है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/9:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर रोक लगा दी गई। इतना ही नहीं पाकिस्तानी चैनलों के यूट्यूब अकाउंट औरथ तमाम सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/9:

इसमें शामिल थीं 'सनम तेरी कसम' एक्ट्रेस मावरा होकेन। पहलगाम हमले के बाद मावरा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन हो गया था। हालांकि बैन के 2 महीने बाद उनका अकाउंट फिर से इंडिया में शो होने लगा है।

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

3/9:

जी हां, बैन के बाद मावरा का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से भारत में दिख रहा है यानी इससे बैन हट गया है। ऐसा कैसे हुआ, इस पर अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/9:

भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अब भी बना हुआ है। बावजूद इसके मावरा के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हटने पर यूजर्स हैरान हो गए। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/9:

जहां, मावरा का अकाउंट फिर से शो हो रहा है, तो अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट पर भारत में बैन अब भी लगा हुआ है। उनके अकाउंट शो नहीं हो रहे। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/9:

मावरा होकेन उन पाकिस्तानी सितारों में शामिल थी, जिन्होंने भारत के खिलाफ विवादित बयानबाजी की। ऑपरेशन सिंदूर से एक्ट्रेस को ऐसी मिर्ची लगी थी कि उन्होंने भारत को कायर तक कहा दिया। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/9:

मावरा 2016 में आई बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आई थीं, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। उन्हें फिल्म के दूसरे पार्ट में लेने की बात भी चल रही थी। 
 

/ Image: X

Expand icon Description of the pic

8/9:

इस बीच पहलगाम हमला हुआ, जब फिल्म में उनके को एक्टर हर्षवर्धन राणे ने साफ कर दिया था कि अगर मावरा फिल्म में होगी तो वो इसका हिस्सा नहीं बनेंगे। 
 

/ Image: instagram

Expand icon Description of the pic

9/9:

इसके चलते बीते दिनों मावरा और हर्षवर्धन के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई थी। हालांकि मेकर्स ने बाद में साफ कर दिया था कि मावरा इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। 

/ Image: X

पब्लिश्ड 2 July 2025 at 08:00 IST