
अपडेटेड 2 May 2025 at 08:16 IST
'बुरा ना मानना...'; भारत में बैन होने पर इस पाकिस्तानी एक्टर ने फवाद खान को घेरा, बोला- फिल्म आपने की, मसला बॉर्डर पर शुरू
Pakistani Actor Arsalan Naseer: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकार भारत में बैन हो गए हैं। ऐसे में एक पाक एक्टर ने फवाद खान पर चुटकी ली है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया था जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच फिर तनाव पैदा हो गया है।
Image: Republic
हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का बॉलीवुड कमबैक का सपना भी अधूरा रह गया। वो ‘अबीर गुलाल’ के जरिए 9 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे थे जो अब भारत में रिलीज नहीं की जाएगी।
Image: RepublicAdvertisement

आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में काम करने पर बैन लग चुका है। साथ ही पड़ोसी मुल्क के कुछ सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हिंदुस्तान में ब्लॉक कर दिए गए हैं।
Image: instagram
ऐसे में पाकिस्तान के मशहूर एक्टर अर्सलान नसीर ने फवाद खान को इस बैन का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने फवाद की तुलना ‘आइस एज’ फिल्म की गिलहरी से कर दी जो काफी बदकिस्मत होती है।
Image: XAdvertisement

अर्सलान नसीर ने ट्वीट करते हुए लिखा- “फवाद भाई फिल्म आपने की… मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया… बैन मैं हो गया। बुरा ना मानना लेकिन आप ‘आइस एज’ वाली गिलहरी हैं”।
Image: X
बता दें कि अर्सलान नसीर का इंस्टाग्राम और एक्स हैंडल अभी भी भारत में दिख रहा है। हालांकि, हानिया आमिर, माहिरा खान, इकरा अजीज, बिलाल अब्बास जैसे पाकिस्तानी स्टार्स का अकाउंट भारत में बैन हो गया है।
Image: RepublicPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 08:16 IST