अपडेटेड 29 May 2025 at 19:41 IST
1/6:
पंकज त्रिपाठी एक बार फिर माधव मिश्रा के रोल में लौट आए हैं। उनका शो ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ जियो हॉटस्टार पर 29 मई को रिलीज हो चुका है।
/ Image: IMDB2/6:
साउथ स्टार नानी की ‘HIT द थर्ड केस’ भी 29 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनका एसपी अर्जुन सरकार का किरदार लोगों को पसंद आ रहा है।
/ Image: X3/6:
मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ रही है। ये मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 30 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
/ Image: X4/6:
सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘रेट्रो’ भी जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित फिल्म 31 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।
/ Image: Instagram5/6:
मोहित रैना और रोशन मैथ्यू की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘कानखजूरा’ इजराइली ड्रामा सीरीज ‘मैगपाई’ का हिंदी वर्जन है। ये 30 मई से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जा सकेगी।
/ Image: X6/6:
कोरियन ड्रामा ‘गुड बॉय’ भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। ये शो एक्शन और थ्रिल से भरपूर है जो 31 मई से आप देख पाएंगे।
/ Image: Xपब्लिश्ड 29 May 2025 at 19:41 IST