
अपडेटेड 29 May 2025 at 19:41 IST
OTT Release This Week: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर रहेगा ये हफ्ता, रिलीज हो रही ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज
OTT Release This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं जो आपके मनोरंजन में जरा कसर नहीं छोड़ेंगी। ये पूरा वीक आपका शानदार बीतेगा। तो चलिए बिना समय बर्बाद किए, उन फिल्मों-वेब सीरीज के नाम जान लेते हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

पंकज त्रिपाठी एक बार फिर माधव मिश्रा के रोल में लौट आए हैं। उनका शो ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ जियो हॉटस्टार पर 29 मई को रिलीज हो चुका है।
Image: IMDB
साउथ स्टार नानी की ‘HIT द थर्ड केस’ भी 29 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में उनका एसपी अर्जुन सरकार का किरदार लोगों को पसंद आ रहा है।
Image: XAdvertisement

मोहनलाल की फिल्म ‘थुडारम’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ रही है। ये मलयालम, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में 30 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
Image: X
सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘रेट्रो’ भी जल्द ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित फिल्म 31 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।
Image: InstagramAdvertisement

मोहित रैना और रोशन मैथ्यू की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘कानखजूरा’ इजराइली ड्रामा सीरीज ‘मैगपाई’ का हिंदी वर्जन है। ये 30 मई से सोनी लिव पर स्ट्रीम की जा सकेगी।
Image: X
कोरियन ड्रामा ‘गुड बॉय’ भी अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। ये शो एक्शन और थ्रिल से भरपूर है जो 31 मई से आप देख पाएंगे।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 19:41 IST