
अपडेटेड 29 September 2025 at 07:33 IST
OG Day 4: पहले वीकेंड में 150 करोड़ के करीब पहुंची पवन कल्याण की फिल्म, असली अग्नि परीक्षा आज
OG Day 4 Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की न्यू रिलीज फिल्म 'ओजी' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है। अब इसने पहला वीकेंड पार कर लिया है जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों से बढ़िया रिव्यू मिले हैं। खासतौर पर विलेन में रूप में इमरान का काम काफी पसंद किया जा रहा है।
Image: Republic
अब रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘ओजी’ के चौथे दिन के शुरूआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। ये नंबर Sacnilk ने शेयर किए हैं।
Image: RepublicAdvertisement

Sacnilk की माने तो, वीकेंड में पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ ने कुछ खास ग्रोथ नहीं दिखाई है। जितना कलेक्शन उसने शनिवार को किया था, उतना ही रविवार को किया है।
Image: X
‘ओजी’ ने डे 3 यानि शनिवार को 18.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसमें उसने तेलुगू में सबसे ज्यादा 17.7 करोड़ रुपये कमाए जबकि हिंदी में कलेक्शन 55 लाख रुपये था।
Image: RepublicAdvertisement

अब इमरान हाशमी की फिल्म 'ओजी' के चौथे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। इनकी माने तो, इसने डे 4 यानि पहले रविवार को भी 18.5 करोड़ रुपये ही कमाए हैं।
Image: Social
अब चार दिनों के बाद फिल्म 'ओजी' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 140.20 करोड़ रुपये हो चुका है। आज मंडे है तो फिल्म की असली अग्नि परीक्षा आज है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 29 September 2025 at 07:33 IST