
अपडेटेड 3 January 2026 at 16:44 IST
कहां होगी कृति सेनन की बहन Nupur Sanon और Stebin Ben की शादी? सगाई की तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। उन्होंने मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। इस खुशखबरी को नूपुर ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जहां स्टेबिन के रोमांटिक प्रपोजल की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों पर अब आधिकारिक मुहर लग गई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

3 जनवरी को नूपुर सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें एक यॉट पर क्लिक की गई हैं, जहां स्टेबिन बेन बेहद खास अंदाज में नूपुर को प्रपोज कर रहे हैं।
Image: instagram
स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर नूपुर सेनन को प्रपोज कर रहे हैं। पास में कुछ लोग ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ लिखे प्लेकार्ड पकड़े हुए हैं।
Image: instagramAdvertisement

नूपुर सेनन खूबसूरत हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक और तस्वीर में कृति सेनन भी इस खास मौके पर नूपुर और स्टेबिन को गले लगाती हुई नजर आती हैं।
Image: instagram
नूपुर सेनन ने कैप्शन लिखा, ‘संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान हां कहने का मौका मिला।’ प्रियंका चाहर चौधरी, करण टैकर, अभिषेक बजाज समेत कई सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं दीं।
Image: instagramAdvertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की रस्में 9 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चलेंगी। दोनों 11 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे।
Image: instagram
शादी पूरी तरह प्राइवेट होगी। फिर 13 जनवरी को मुंबई में एक अलग रिसेप्शन पार्टी भी देगा, जहां इंडस्ट्री से जुड़े करीबी दोस्त शामिल हो सकते हैं।
Image: Instagram
नूपुर सेनन को पहचान अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ और ‘फिलहाल 2’ से मिली। उन्होंने सीरीज ‘पॉप कौन?’ से एक्टिंग में कदम रखा। वहीं स्टेबिन बेन बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हैं।
Image: instagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 3 January 2026 at 16:44 IST