अपडेटेड 3 June 2025 at 12:57 IST
1/7:
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा अक्सर अपनी सौतेली बेटी समायरा संग स्पॉट की जाती हैं। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है। इस बीच हाल ही में उन्होंने समायरा से जुड़ी एक खास बात शेयर की।
/ Image: Instagram2/7:
दीया मिर्जा ने ऑफिशियल पीपल ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अपने सौतेले पिता के साथ बड़ी हुई हैं। ऐसे में वो जानती हैं कि ये कैसा होता है।
3/7:
एक्ट्रेस ने कहा कि फेयरी टेल की कहानियों ने अलग तरह की सोच बना दी है। इससे लगता है कि सौतेले माता-पिता हमेशा बुरे होते हैं।
4/7:
दीया ने अपने सौतेली मां होने के अनुभव पर बात करते हुए बताया कि उनकी बेटी समायरा ने उनका नंबर अपने फोन में 'दीया अभी तक बुरी सौतेली मां नहीं' के नाम से सेव किया है।
/ Image: Instagram5/7:
दीया ने अपनी बेटी से जुड़ी ये बात हंसते हुए बताई, जिससे उनके और समायरा के बीच के अच्छे रिश्ते जाहिर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परियों की कहानियां ऐसा ही तो करती है ना?
6/7:
उन्होंने आगे कहा कि मैं सोचती हूं कि उसने अब तक मेरे नाम के आगे जो डिस्क्रिप्शन डाला था वो चेंज किया होगा या नहीं।
7/7:
बता दें कि दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से साल 2021 में दूसरी शादी की थी। वैभव की पहली शादी से एक बेटी है जिसका नाम समायरा है।
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 12:57 IST