
अपडेटेड 18 October 2025 at 14:53 IST
‘वॉर 2’, ‘कांतारा’ को पछाड़कर टॉप पर पहुंची ये हिंदी फिल्म, हैरान करने वाली है Netflix की मोस्ट ट्रेंडिंग मूवी की लिस्ट
Netflix Top Trending Movies: नेटफ्लिक्स की मोस्ट ट्रेंडिंग मूवीज की लिस्ट आ चुकी है और आज भारत में इन फिल्मों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

नेटफ्लिक्स हर दिन अपनी टॉप 10 मूवीज की लिस्ट अपडेट करता है। आज सामने आई लिस्ट में एक हिंदी फिल्म ने ‘वॉर 2’ और ‘कांतारा’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
Image: NETFLIX
हम बात कर रहे हैं अहसास चन्ना की फिल्म 'ग्रेटर कलेश' की जो रिलीज के समय से ही नेटफ्लिक्स पर टॉप पर जमी हुई है। ये फैमिली ड्रामा 17 अक्टूबर को रिलीज हुआ था।
Image: instagramAdvertisement

दूसरे नंबर पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ है। तीसरे नंबर पर फिल्म ‘द वुमन इन केबिन 10’ है जो एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है।
Image: Instagramचौथे नंबर पर एनिमेटिड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ ने जगह बनाई है जो रिलीज के समय से ही टॉप 5 में है। पांचवे नंबर पर है कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ जिसका प्रीक्वल इस समय थिएटर में धमाल मचा रहा है।
Image: XAdvertisement

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ छठे नंबर पर फिसल चुकी है। ये फिल्म रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर टॉप पर आ गई थी। सातवें नंबर पर हिट रोमांस ड्रामा ‘सैयारा’ है।
Image: yt grab
आठवें नंबर पर तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ है। फ्लॉप के बावजूद ये लगातार ओटीटी पर ट्रेंड कर रही। नौवें नंबर पर फिल्म ‘कैरामिलो’ है जो एक इंसान और कुत्ते की दोस्ती के ऊपर है।
Image: Instagram
दसवे नंबर पर है मनोज बाजपेयी की ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ जिसका निर्देशन चिन्मय मंडलेकर ने किया है। फिल्म में मनोज ने पुलिस ऑफिसर मधुकर बापूराव झेंडे की भूमिका निभाई है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 14:53 IST