अपडेटेड 22 June 2025 at 12:14 IST
1/10:
एक्ट्रेस नवीना बोले एक बार फिर साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोपों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि साजिद ने उन्हें घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा था।
/ Image: Instagram2/10:
नवीना ने बताया था फिल्म 'हे बेबी' के लिए वो साजिद खान से मिली थीं। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल मीटिंग के लिए साजिद ने उनको घर बुलाया था।
/ Image: Instagram3/10:
नवीना ने दावा किया था कि वहां उन्हें मुझसे कपड़े उतारने को कहा था, जिससे काफी अनकंफर्टेबल हो गईं और अनसेफ फील करने लगी थीं। उन्होंने साजिद को गंदा आदमी तक कहा।
/ Image: Instagram, IMDB4/10:
एक्ट्रेस के इस खुलासे के बाद TV एक्टर बख्तियार ईरानी ने उनकी नीयत और टाइमिंग पर सवाल खड़े कर दिए। बख्तियार ने पूछा कि वो साजिद के घर क्यों गई थीं। इस पर अब नवीना ने उन्हें जवाब दिया है।
/ Image: Instagram, IMDB5/10:
नवीना के आरोपों पर बख्तियार ने कहा, “आमतौर पर मीटिंग ऑफिस में या फिर पब्लिक प्लेस पर होती है। महिलाएं 1980 के दशक की हो या 2025 की, दोनों इस बेसिक बातों को जानती हैं।”
/ Image: IMDB6/10:
एक्टर ने यह भी कहा कि आसानी से टारगेट बनाना बंद करें। ये कब हुआ था? आप तब सामने क्यों नहीं आईं? सभी महिलाओं से इज्जत से कहता हूं कि अब बहुत हो गया।
/ Image: Instagram7/10:
बख्तियार ने यह भी कहा कि घटना के 30 दिन बाद इंटरव्यूज देना बंद करें। इतने समय बहुत होता है। दिमाग भी काम करने लगता है और हिम्मत भी आ जाती है।
/ Image: IMDB8/10:
बख्तियार के इन आरोपों पर नवीना बोले चुप नहीं रहीं। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उनके को-स्टार रहने के बाद भी वे उनकी सच्चाई पर सवाल उठा रहे हैं।
/ Image: Instagram9/10:
एक्ट्रेस ने कहा कि इंटरव्यू में मैंने बताया था कि वहां मैं ये सोचकर गई थी कि उनका ऑफिस है, लेकिन वो उनका घर निकला। ये घटना 2006 में की थी। ज्यादा जानकारी के लिए पूरा पॉडकास्ट देखें।
/ Image: Instagram10/10:
नवीना ने कहा कि आपको मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं। यह कास्टिंग काउच के साथ मेरे अनुभव के बारे में मुझसे पूछे गए सवाल के जवाब में थे। मैंने प्रेस को नहीं बुलाया या इस बारे में बात करना शुरू नहीं किया।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 22 June 2025 at 12:14 IST