
अपडेटेड 19 July 2024 at 12:54 IST
हार्दिक पांड्या से 5 गुना कम है नताशा की प्रॉपर्टी! बिना फिल्मों के कैसे कर रहीं करोड़ों की कमाई?
Natasa Net worth: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि नताशा हैं कौन और उनकी नेट वर्थ कितनी है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

हार्दिक पांड्या ने 2020 में अनाउंस किया था कि वह एक्ट्रेस और सर्बियाई मॉडल नताशा से शादी कर रहे हैं। हालांकि, शादी के चार साल बाद कपल के रास्ते अलग हो गए हैं। Image: Instagram

नताशा 17 की उम्र से मॉडलिंग कर रही और 2012 में बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आ गई थीं। 2013 में वह फिल्म 'सत्याग्रह' में दिखाई दीं। वह 'बिग बॉस 8' और 'नच बलिए 9' जैसे शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं। Image: youtube
Advertisement

नताशा को सबसे ज्यादा फेम बादशाह के सॉन्ग 'डीजे वाले बाबू' और फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' के सॉन्ग ‘महबूबा’ से मिला था। Image: instagram

फिल्में और एल्बम के अलावा नताशा एक मॉडल और डांसर भी हैं। वह सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में भी नोट छाप रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 20 करोड़ रुपए है। Image: Instagram
Advertisement

हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ उनसे कई गुना ज्यादा है। टीम इंडिया प्लेयर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छा खासा कमाते हैं। उनकी नेट वर्थ 95 करोड़ रुपये से ज्यादा है। Image: Instagram

तलाक के बाद हार्दिक को नताशा को मोटी एलिमनी देनी पड़ सकती है। इससे उनकी कुल दौलत में काफी बदलाव होगा। हालांकि, एक बार हार्दिक ने खुलासा किया था कि उनकी ज्यादातर संपत्ति उनकी मां के नाम पर है। Image: Instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 July 2024 at 12:54 IST