
अपडेटेड 28 August 2025 at 13:41 IST
बेगम संग रोमांटिक हुए मुनव्वर फारूकी, सनसेट के बीच एक दूजे में खोया कपल; वायरल हुई Unseen Photos
मुनव्वर फारूकी ने पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों की कोजी फोटोज इंटरनेट पर आग लगा रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

इन दिनों 'पति-पत्नी और पंगा' को होस्ट कर रहे मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने बेगम संग कुछ अनसीन फोटोज साझा की है जो वायरल हो रही हैं।
Image: Instagram
मुनव्वर फारूकी ने पत्नी मेहजबीन कोटवाला संग कोजी पलों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में कपल रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। यही नहीं, मुनव्वर ने पत्नी का कभी हाथ थामा तो कभी बाहों में भरा।
Image: InstagramAdvertisement

पहली, दूसरी, चौथी और पांचवीं तस्वीर में मुनव्वर और मेहजबीन सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। वही कुछ और फोटोज में कपल गले में हाथ डाले और सनसेट के बीच रोमांटिक होता दिखा।

इसके अलावा एक तस्वीर में मेहजबीन बच्चों संग भी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस ढेरों प्यार लुटा रहे हैं। वहीं लोग मेहजबीन की सुंदरता की तारीफ करते भी नहीं थक रहे।
Advertisement

इसी महीने (10 अगस्त) मुनव्वर ने अपनी पत्नी के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी थ्रो की थी। इसमें इंडस्ट्री के करीबी दोस्त और परिवारवालों ने शिरकत की थी। मेहजबीन ने 4 टियर केक भी काटा जिस पर 'जान' लिखा था।

मुनव्वर और मेहजबीन के बच्चे भी इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। मेहजबीन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।

बता दें कि मुनव्वर फारूकी और मेहजबीन कोटवाला ने मई 2024 में शादी की थी। मुनव्वर की पत्नी पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 13:40 IST