
अपडेटेड 6 May 2025 at 13:05 IST
'बुड्ढी का रोल नहीं करूंगी...'; 77 की उम्र में बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं मुमताज, रख दी एक शर्त
Mumtaz: लीजेंड्री बॉलीवुड अदाकारा मुमताज लगभग 35 सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं। फैंस उन्हें दोबारा फिल्मों में देखने के लिए बेताब हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

हिंदी सिनेमा की सीनियर एक्ट्र्रेस मुमताज आखिरी बार 1990 की फिल्म ‘आंधियां’ में नजर आई थीं। उसके बाद उन्होंने अपने परिवार पर ध्यान देने के लिए बॉलीवुड की दुनिया को छोड़ दिया था।
Image: Instagram
फैंस मुमताज के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच, एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड से बात की जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने की योजना बना रही हैं।
Image: Instagram/mumtaztheactressAdvertisement

77 वर्षीय मुमताज ने कहा कि वो अपनी उम्र की बाकी एक्ट्रेस की तरह बड़े पर्दे पर बूढ़ा या रूढ़िवादी भूमिकाएं नहीं निभाने वाली हैं। ऊपर से उन्हें अभी कुछ ऑफर भी नहीं हुआ है।
Image: Mumtaz/IMDb
मुमताज के मुताबिक, "मैं फिल्म में अभी... देखिए, मैं बुड्ढी-वुड्ढी का रोल करने वाली नहीं हूं। और जैसी मैं लगती हूं, वैसा रोल ऑफर हुआ नहीं है। जब होगा तब सोचूंगी।"
Image: XAdvertisement

उन्होंने आगे कहा- “मुझे वैसे ऑफर नहीं आए हैं जैसे मुझे चाहिए। मैं किसी की मां का रोल तो करने वाली हूं नहीं”। अब फैंस मुमताज के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफें कर रहे हैं और उनका कमबैक देखना चाहते हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 May 2025 at 13:05 IST