
अपडेटेड 24 June 2024 at 13:57 IST
‘कल्कि 2898 एडी’ से लेकर ‘जट एंड जूलियट 3’… इस हफ्ते थिएटर में मचेगा धमाका, रिलीज होंगी ये फिल्में
Movies Releasing In Theatres This Week: इस फ्राइडे कई रोमांचक फिल्में रिलीज हो रही हैं जिनमें ‘कल्कि 2898 एडी’ से लेकर ‘जट एंड जूलियट 3’ तक शामिल हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ आखिरकार रिलीज हो रही है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अहम किरदार निभा Image: Kalki 2898 AD/X

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा अपनी हिट फ्रेंचाएजी ‘जट एंड जूलियट’ का पार्ट 3 लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म पंजाब के दो पुलिस अफसरों के बारे में है जो किसी मिशन पर यूके जाते हैं। फिल्म 27 जून को रिलीज होगी। Image: X
Advertisement

असम की हिंदी फिल्म ‘कूकी’ 16 साल की बलात्कार पीड़िता के बारे में है जो इंसाफ नहीं मिल पाने के कारण निराश है। फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रदर्शित हुई थी। ये 28 जून को रिलीज होगी। Image: X

‘पैराडाइज’ में रोशन मैथ्यू, दर्शन राजेंद्रन, श्याम फर्नांडो और महेंद्र परेरा हैं। फिल्म में एक मैरिड कपल की कहानी दिखाई जाएगी जो छुट्टियां मनाने श्रीलंका जाते हैं। फिल्म 28 जून को रिलीज होगी। Image: X
Advertisement

‘ए क्वाइट प्लेस: डे वन’ माइकल सरनोस्की द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म ‘ए क्वाइट प्लेस’ फिल्म फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। फिल्म 28 जून को रिलीज होगी। Image: X
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 June 2024 at 13:41 IST