
अपडेटेड 25 October 2025 at 12:44 IST
Mirzapur 4: भौकाल मचाने फिर लौट रहे गुड्डू और कालीन भैया, ‘मिर्जापुर-4’ की शूटिंग से लीक हुए वीडियो ने बढ़ाई फैंस की बेताबी, कब होगी रिलीज?
Mirzapur 4: मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के तुरंत बाद ‘मिर्जापुर-4’ का ऐलान कर दिया है। बीते दिनों शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो लीक हो गए थे जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भौकाल चार गुना ज्यादा होने वाला है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘मिर्जापुर 4’ की रिलीज को लेकर एक बार फिर से फैंस की बेताबी बढ़ गई है। ये तब हुआ, जब शूटिंग से कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी और गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल के वीडियो लीक हुए।
Image: X
मेकर्स का दावा है कि ‘मिर्जापुर 4’ में ड्रामा, धोखा, साजिश और सस्पेंस चार गुना ज्यादा देखने को मिलेगा जिसके बाद इसकी हाइप और बढ़ गई है।
Image: IMDBAdvertisement

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि ‘मिर्जापुर 4’ इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकता है। पिछले 3 सीजन की तरह, ‘मिर्जापुर 4’ भी अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगा।
Image: Instagram
‘मिर्जापुर 3’ के क्लाइमैक्स से पता चला कि शरद शुक्ला को हराने के बाद कालीन भैया अब मिर्जापुर में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। उनके लौटने से पूरी कहानी में ही ट्विस्ट आ जाएगा।
Image: InstagramAdvertisement

जेपी यादव और मिर्जा अली अब्बास जैसे किरदारों को भी सीजन 4 में बड़ा रोल निभाते देखा जा सकता है। उनके अलावा, देखना दिलचस्प होगा कि गुड्डू और गोलू (श्वेता श्रिपाठी) की जोड़ी कहानी में कैसे जान डालेगी।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 12:44 IST