Published 09:47 IST, September 15th 2024
ओम पुरी जैसी तो दिखती हो... जब मसाबा को अपने लुक की वजह से सुनने पड़े ताने, मां ने भी तोड़ा दिल!
Masaba Gupta: फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बताया कि कैसे उन्हें अक्सर उनके लुक और स्किन कलर के चलते लोगों से ताने सुनने पड़े। उनकी तुलना ओम पुरी से भी की गई।
1/6: मसाबा ने हाल ही में फेय डिसूजा के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर अपनी तस्वीरों में वो लाइट सेटिंग के कारण थोड़ी गोरी दिखती हैं, तो लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। / Image: @masabagupta/instagram
2/6: फैशन डिजाइनर ने कहा कि वे लोगों को समझा नहीं पाती कि वो खुद को गोरा दिखाने की कोशिश नहीं कर रही थीं, ये बस लाइट सेटिंग का कमाल है। उन्होंने कहा कि लोग उनका मजाक बनाने लगते हैं। / Image: Varinder Chawla
3/6: मसाबा ने कहा कि जब से उन्होंने अपना मेकअप ब्रांड लवचाइल्ड लॉन्च किया है, तबसे लोग उनसे काफी खराब बिहेव कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनकी तुलना ओम पुरी से भी कर दी। / Image: Varinder Chawla
4/6: लोगों ने उनसे कहा- ‘आप क्या करोगी मेकअप ब्रांड का, आपकी स्किन तो ओम पुरी जैसी है’। मसाबा ने कहा कि लोगों को ओम का टैलेंट देखना चाहिए लेकिन वो केवल चेहरे के गड्डे और निशान देखते हैं। / Image: Masaba Gupta/Intagram
5/6: मसाबा ने कहा कि इसलिए वो काफी मेहनत करती हैं और सफल होने की कोशिश करती हैं ताकि 10 साल बाद लोग उनके चेहरे के दागों से आगे बढ़कर उनको देखें। / Image: @masabagupta/instagram
6/6: मसाबा ने कहा कि यही कारण है कि उनकी मां नीना गुप्ता उन्हें एक्टिंग वर्ल्ड में आने नहीं देना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि मसाबा को अपने लुक की वजह से कभी लीड हीरोइन के रोल नहीं मिलेंगे। / Image: Instagram
Updated 09:47 IST, September 15th 2024