अपडेटेड 5 June 2025 at 19:46 IST
1/7:
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मनीषा रानी का जलवा चारों ओर देखने के लिए मिल रहा है। वो रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा प्रोड्यूस किए गए शो ‘हाल-ए-दिल’ में नजर आएंगी।
/ Image: manisharani002/Instagram2/7:
शो के प्रमोशनल इवेंट में मनीषा ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत किन सीन्स को शूट करने में होती। उन्होंने ये सारी बातें मजाक में कही थीं जिसे सुन शो की कास्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाती।
/ Image: instagram3/7:
मनीषा रानी ने खुलासा किया कि उन्हें रोमांटिक सीन्स की शूटिंग करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगता है। बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
/ Image: instagram4/7:
मनीषा रानी ने कहा कि वो जब भी रोमांटिक सीन्स की शूटिंग करती हैं तो उनकी हंसी छूट जाती है। उन्होंने कहा- ‘फिर हम खुद को समझाते हैं कि नहीं मनीषा, तुम्हें करना है, करना है’।
/ Image: instagram5/7:
मनीषा ने कहा कि ‘जो मेरे डायरेक्टर सर थे, जय सर, उन्होंने भी कहा कि नहीं मनीषा, समझो बात को, जज्बात को’। एक्ट्रेस ने मजाक में कहा- ‘ये लोग करवा देते हैं, लेकिन जब मेन टाइम आता है तो कट कर देते हैं’।
/ Image: Instagram6/7:
मनीषा आगे कहती हैं- ‘एक होता है ना कि जब लोगों को नहीं करना तो कहते हैं कि करो करो, फिर जब फीलिंग्स जग जाती हैं तो कट कर देते हैं’। ये कहते ही वहां खड़ी शो की पूरी टीम जोर-जोर से हंसने लग जाती है।
/ Image: Instagram7/7:
इतना ही नहीं, मनीषा ने मजाक में ये भी कहा- ‘इस लाइन का बहुत अलग सीन है मुझे तो समझ नहीं आता। पहले लोगों को करना नहीं होता, जब लड़का-लड़की करना शुरू करते हैं तो कट करवा देते हैं’।
/ Image: instagramपब्लिश्ड 5 June 2025 at 19:46 IST