
अपडेटेड 7 October 2025 at 12:23 IST
Rise and Fall: मनीषा रानी और आरुष भोला की बढ़ रहीं नजदीकियां? यूट्यूबर के पिता ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
Rise and Fall: 'राइड एंड फॉल' के घर में लोगों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, इसके साथ ही आए दिन नई दोस्तियां भी नजर आ रही हैं। शो की पॉपुलर कंटेस्टेंट मनीषा रानी और यूट्यूबर आरुष भोला की नजदीकियां लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। अब इस रिश्ते को लेकर आरुष के पिता ने जो रिएक्शन दिया है, उसने फैंस को और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

'राइड एंड फॉल' के लेटेस्ट एपिसोड में मनीषा रानी और आरुष भोला के बीच खास बॉन्ड देखने को मिला है। दोनों की केमिस्ट्री शो की यूएसपी बन गई है।
Image: Instagram/anayabangar
फैंस सोशल मीडिया पर दोनों की क्लिप्स शेयर करते हुए नहीं थक रहे। एक्स पर #ManiRush ट्रेंड कर रहा है। इनके फैंस तो इस जोड़ी को रियल में भी देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं।
Image: instagramAdvertisement

अब, शो में फैमिली वीक के दौरान आरुष के पिता पहुंचे। उन्होंने मनीषा रानी से आमने-सामने मुलाकात की। उनके आने से माहौल में हल्की झिझक देखने को मिला, लेकिन मुस्कान सब कह गई।
Image: Instagram
शो के होस्ट अर्जुन ने मजाक में पूछा, 'क्या पापा से मंजूरी मिल गई?' इस पर आरुष के पिता ने हंसते हुए कहा, ‘अप्रूव तो मां करेगी।’ ये सब मजाकिया अंदाज में चल रहा था, इसमें ऑफिशियल कोई पुष्टी नहीं है।
Image: instagramAdvertisement

आरुष के पिता को जवाब देते हुए मनीषा कहती हैं, 'आरुष मुझसे उम्र में छोटे हैं, लेकिन हमारी दोस्ती बहुत प्यारी है। देखना चाहती हूं कि यह रिश्ता कहां तक जाती है।'
Image: Instagram
फैंस इस जोड़ी को ‘रियल कनेक्शन’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे सिर्फ दोस्ती मानते हैं। लेकिन दोनों की कैमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींचा है।
Image: Instagram
क्या मनीषा और आरुष का रिश्ता शो के बाहर भी शो के जितना ही मजबूत देखने को मिलेगा, ये शो खत्म होने के बाद ही पता चलेगा।
Image: instagramPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 12:23 IST