अपडेटेड May 2nd 2024, 23:10 IST
1/10: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रहीं। उन्होंने तलाक का दर्द झेला, कैंसर से जूझी और अब उन्होंने दमदार कमबैक किया है। / Image: Instagram
2/10: मनीषा कोइराला इन दिनों 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में 'मल्लिका जान' बनकर सुर्खियों में आई हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने शादी, तलाक और अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की। / Image: Instagram
3/10: एक इंटरव्यू में मनीषा ने बताया कि कैसे वो अपनी तलाक और कैंसर से जूझने की जर्नी के दौरान स्ट्रॉन्ग बनी रहीं। मनीषा ने कहा कि वह लोग काफी लकी होते हैं जो जिंदगी में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखते। / Image: Instagram
4/10: मनीषा का मानना है कि वह भी लकी हूं। मुझे कई चीजों का अनुभव भी हुआ, लेकिन यही उम्मीद करती हूं कि जीवन के प्रति मेरा नजरिया कड़वा न साबित हो। / Image: Instagram
5/10: मनीषा कोइराला ने बताया कि कैसे उन्होंने एंजायटी अटैक का सामना किया। उन्होंने कहा कि मुझे एंजायटी अटैक आए थे और वह काफी इनसिक्योर भी हो गई थीं। / Image: Instagram
6/10: उन्होंने आगे बताया कि इस वजह से वह कई बार डिप्रेस्ड फील करने लगी, लेकिन फिर भी वह मजबूती के साथ खड़ी रही। / Image: Instagram
7/10: बता दें कि मनीषा कोइराला की 2010 में बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी हुई थीं। हालांकि शादी के महज दो साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। / Image: Instagram
8/10: मनीषा अब 52 साल की हो गई हैं। अब क्या वह दोबारा प्यार और लाइफ पार्टनर की इच्छा रखती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि हां मैं करती हूं। मुझे लगता है कि जिंदगी में कोई स्पेशल होना चाहिए। / Image: Instagram
9/10: मनीषा कोइराला ने कहा कि अगर जिंदगी में कोई लाइफ पार्टनर होता है तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इसमें मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगी। किस्मत में होगा तो मिलेगा। / Image: Instagram
10/10: उन्होंने आगे कहा कि अगर अब उन्हें कोई नहीं मिला तब भी ठीक है। वह अपनी जिंदगी को पूरी तरह जी रही हैं। / Image: Instagram
पब्लिश्ड May 2nd 2024, 23:10 IST