अपडेटेड 30 June 2025 at 19:49 IST
1/7:
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि निधन से पहले उन्होंने एंटी-एजिंग का इंजेक्शन लिया था।
/ Image: Instagram2/7:
अब 48 साल की मल्लिका शेरावत ने शेफाली की मौत के बाद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉटोक्स और फिलर्स को यूज ना करने की सलाह देती नजर आईं।
/ Image: instagram
3/7:
मल्लिका ने कहा- "ये वीडियो शेयर कर रही ताकि सब मिलकर कहें ‘बोटोक्स को ना, आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक फिलर्स को ना, और लाइफ को हां, स्वस्थ जीवन जीने के तरीके को हां’। आप सभी को प्यार"।
/ Image: instagram4/7:
उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बोटॉक्स और फिलर्स को ना। इन आर्टिफिशियल प्रोसीजर से जवानी पाने के बजाय, मैं खुद को अंदर से पोषित कर रही हूं। अच्छा खाएं, नींद लो, वर्कआउट को अपनाओं। नैचुरल ग्लो लाओ’।
/ Image: instagram5/7:
खबरों की माने तो, मौत वाले दिन शेफाली के घर में पूजा थी और उन्होंने व्रत रखा था। उन्होंने खाली पेट कथित तौर पर एंटी-एजिंग का इंजेक्शन लिया जिससे उनका बीपी गिर गया।
/ Image: Republic6/7:
उनके पति पराग त्यागी ने पुलिस को बताया कि एक्ट्रेस ने 27 जून की रात को एक दिन पहले बना खाना फ्रिज से निकालकर खाया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
/ Image: Instagram7/7:
वहीं, शेफाली के डॉक्टर का कहना है कि उन्हें कभी भी दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं हुई। वो सालों से एंटी-एजिंग का इलाज करा रही थीं। उनकी मौत के असल कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 30 June 2025 at 19:49 IST