
अपडेटेड 30 June 2025 at 19:49 IST
Shefali Jariwala: शेफाली की मौत से क्या सबक? मल्लिका शेरावत ने VIDEO पोस्ट कर बॉलीवुड की अदाकाराओं को दी ये सलाह
Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत ने बॉटोक्स और फिलर्स को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा। उनका ये वीडियो शेफाली जरीवाला की मौत के बाद आया है जिनकी जान कथित तौर पर एंटी-एजिंग दवा के रिएक्शन ने ली है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की 42 साल की उम्र में मौत हो गई है। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि निधन से पहले उन्होंने एंटी-एजिंग का इंजेक्शन लिया था।
Image: Instagram
अब 48 साल की मल्लिका शेरावत ने शेफाली की मौत के बाद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बॉटोक्स और फिलर्स को यूज ना करने की सलाह देती नजर आईं।
Image: instagram
Advertisement

मल्लिका ने कहा- "ये वीडियो शेयर कर रही ताकि सब मिलकर कहें ‘बोटोक्स को ना, आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक फिलर्स को ना, और लाइफ को हां, स्वस्थ जीवन जीने के तरीके को हां’। आप सभी को प्यार"।
Image: instagram
उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बोटॉक्स और फिलर्स को ना। इन आर्टिफिशियल प्रोसीजर से जवानी पाने के बजाय, मैं खुद को अंदर से पोषित कर रही हूं। अच्छा खाएं, नींद लो, वर्कआउट को अपनाओं। नैचुरल ग्लो लाओ’।
Image: instagramAdvertisement

खबरों की माने तो, मौत वाले दिन शेफाली के घर में पूजा थी और उन्होंने व्रत रखा था। उन्होंने खाली पेट कथित तौर पर एंटी-एजिंग का इंजेक्शन लिया जिससे उनका बीपी गिर गया।
Image: Republic
उनके पति पराग त्यागी ने पुलिस को बताया कि एक्ट्रेस ने 27 जून की रात को एक दिन पहले बना खाना फ्रिज से निकालकर खाया था, जिसके बाद वो बेहोश हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Image: Instagram
वहीं, शेफाली के डॉक्टर का कहना है कि उन्हें कभी भी दिल से जुड़ी कोई समस्या नहीं हुई। वो सालों से एंटी-एजिंग का इलाज करा रही थीं। उनकी मौत के असल कारण का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 19:49 IST