Published 12:17 IST, October 12th 2024
हीरो रोटी सेंक देगा... जब मल्लिका शेरावत को 'हॉट' दिखाने के चक्कर में डायरेक्टर ने की अजीबोगरीब मांग
Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत को फैंस ने लंबे समय बाद 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा। अब उन्होंने साउथ इंडस्ट्री से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है।
1/5: मल्लिका शेरावत इन दिनों राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। उनके परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है। / Image: instagram
2/5:
इस बीच, मल्लिका ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में टॉलीवुड को लेकर बात की। उन्होंने याद किया कि कैसे एक गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने उनसे एक अजीबोगरीब मांग की थी।
/ Image: instagram3/5:
मल्लिका ने कहा कि साउथ फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि वो एक्ट्रेस को हॉट दिखाना चाहते हैं। मल्लिका को लगा कि वो डांस सीक्वेंस के जरिए उन्हें हॉट दिखाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं था।
/ Image: instagram4/5: मल्लिका के मुताबिक- ‘डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि मुझे हॉट दिखाने के लिए एक सीन में हीरो मेरे पेट पर रोटियां सेकेंगा। ये सुनकर मैं हैरान रह गई और तुरंत इस आईडिया से इनकार कर दिया’। / Image: instagram
5/5: मल्लिका ने आगे महिलाओं की सेक्सुअलिटी को लेकर होने वाले डबल स्टैंडर्ड पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘इंडस्ट्री ने सालों तक महिलाओं की सेक्सुअलिटी का शोषण किया है’। / Image: instagram
Updated 12:17 IST, October 12th 2024