Advertisement
Malaika Arora

अपडेटेड 4 June 2025 at 14:48 IST

Malaika Arora: 17 घंटे तक भूखी रहती हैं... 51 की उम्र में मलाइका इतना फिट और ग्लैमरस कैसे दिखती हैं?

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा 51 की उम्र में भी बेहद ही फिट हैं। हाल ही में दिए एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस का राज खोला है। उन्होंने बताया कि वो दिन में 17-17 घंटों तक कुछ नहीं खाती। साथ ही खास डाइट प्लान फॉलो करती हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/7:

मलाइका अरोड़ा की गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में होती है। 51 साल की उम्र में उन्होंने खुद को मेंटेन कर रखा है। वो आज भी कई यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं।

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/7:

अपनी फिटनेस का राज खोलते हुए मलाइका ने बताया कि वो किस तरह का डाइट प्लान फॉलो करती हैं। वो 17 घंटों तक कुछ नहीं खाती। एक्ट्रेस ने बताया उनकी डाइट में कोई चीट मील नहीं होता। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

3/7:

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि वो सूरज ढलने के बाद कुछ भी नहीं खाती। शाम 7 बजे उनका आखिरी मील होता है। इसके बाद वो सीधा दोपहर 12 बजे अपना पहला मील लेती हैं। 

/ Image: Social Media

Expand icon Description of the pic

4/7:

एक्ट्रेस ने कहा कि दोपहर 12 बजे मील में मेरे सबकुछ होता है रोटी, चावल दाल। उन्होंने कहा कि न तो उनका चीट मील होता है और न ही कैलरी काउंट। 

/ Image: Social Media

Expand icon Description of the pic

5/7:

मलाइका ने यह भी कहा कि एक उम्र के बाद आप कई चीजों से जूझने लगते हैं। उन्होंने बताया कि वो बस पोर्शन कंट्रोल करने पर ध्यान देती हैं। उनके पास एक कटोरी हैं उस साइज का पोर्शन कंट्रोल करके वो खाती हैं। 

/ Image: Varinder Chawla

Expand icon Description of the pic

6/7:

एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया कि वो हर दूसरे दिन इंटरमीडिएट फास्टिंग करती हैं। पहले वो रोज ऐसा करती थीं। ये उनके लिए मैजिक की तरह काम करती है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/7:

उन्होंने कहा कि फास्टिंग और डाइटिंग में फर्क होता है। वो ऐसा नहीं करती कि दिन में कभी भी खा लिया। एक टाइम जोन में ही वह खाना खाती हैं। 

/ Image: Screengrab/YT

पब्लिश्ड 4 June 2025 at 14:48 IST