
अपडेटेड 27 August 2025 at 21:31 IST
Monalisa: 'महाकुंभ वायरल गर्ल' मोनालिसा के पैर जमीन पर नहीं पड़ रहे! अब साउथ की फिल्म में मचाएंगी धमाल
Monalisa South Debut: महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा भोसले इन दिनों चारों ओर छाई हुई हैं। नोर्थ से लेकर साउथ तक, हर तरफ मोनालिसा के ही चर्चे हैं। बॉलीवुड के बाद अब उन्होंने एक मॉलीवुड फिल्म भी साइन कर ली है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

महाकुंभ से रातों-रात पॉपुलर हुईं मोनालिसा अब हीरोइन बन चुकी हैं। वो महाकुंभ में माला बेचा करती थीं। जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो उनके पास गाने और फिल्मों के ऑफर आने लगे।
Image: instagram
मोनालिसा इन दिनों अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की शूटिंग कर रही हैं। और अब उनके हाथ एक मलयालम फिल्म भी लग चुकी है।
Image: InstagramAdvertisement

मोनालिसा बहुत जल्द एक मलयालम फिल्म 'नागम्मा' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ 'नीलाथमारा' फेम एक्टर कैलाश काम कर रहे हैं।
Image: instagram
कोच्चि में हाल ही में फिल्म 'नागम्मा' के लिए पूजा रखी गई थी जिसमें वायरल गर्ल मोनालिसा भी टीम के साथ शामिल हुईं। पूजा से उनका वीडियो वायरल हो रहा है।
Image: Instagram
Advertisement

फिल्म 'नागम्मा' के डायरेक्शन की कमान पी बीनू वर्गीस ने थामी है जबकि जीली जॉर्ज इसका निर्माण कर रहे हैं। पूजा सेरेमनी में फिल्ममेकर सिबी मलयिल भी मौजूद थे।
Image: Instagram
फिल्म 'नागम्मा' की पूजा सेरेमनी में मोनालिसा पिंक लहंगा में पहुंची थीं जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने खुद इस इवेंट से वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 21:31 IST