
अपडेटेड 3 December 2025 at 09:42 IST
किस्मत हो तो ऐसी… ‘महाकुंभ की वायरल गर्ल’ मोनालिसा को किसने दिया डेढ़ लाख का तोहफा? देखते ही खुशी के मारे झूम उठीं
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: ‘महाकुंभ’ से वीडियो वायरल होने के बाद मोनालिसा की किस्मत ही पलट गई है। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और खूब नोट छाप रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

‘महाकुंभ की वायरल गर्ल’ के नाम से मशहूर मोनालिसा भोसले को हाल ही में अपने पिता से डेढ़ लाख रुपये का तोहफा मिला है। खुद एक्ट्रेस ने इसका वीडियो शेयर किया है जो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
Image: @monalisabhosle_official/instagram
मोनालिसा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि कैसे उनके पिता उन्हें बड़ा सरप्राइज देते हैं। वो कहते हैं- 'मोना बेटा, देखो मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लेकर आया हूं।'
Image: @monalisabhosle_official/instagramAdvertisement

फिर उनके पिता आईफोन का लेटेस्ट मॉडल 17 pro का डिब्बा निकालते हैं और अपनी बेटी मोनालिसा को गिफ्ट कर देते हैं। ये देखते ही वायरल गर्ल खुशी के मारे चिल्लाने लगती हैं।
Image: @monalisabhosle_official/instagram
फोन ही नहीं, मोनालिसा के पिता ने उन्हें चार्जर और आईफोन के ईयरफोन भी गिफ्ट किए हैं। इसके बाद, मोनालिसा ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना नया iphone 17 pro फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
Image: @monalisabhosle_official/instagramAdvertisement

वीडियो में मोनालिसा कहती हैं- "दोस्तों, मेरे पापा ने मुझे iphone 17 pro गिफ्ट किया है। मैं बहुत खुश हूं। आपको कैसा लगा"।
Image: @monalisabhosle_official/instagram
अब लोग वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। लोग उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि किस्मत हो तो मोनालिसा जैसी। तो कुछ लोग पूछ रहे हैं- आईफोन चलाना भी आता है।
Image: @monalisabhosle_official/instagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 09:42 IST