अपडेटेड 29 June 2025 at 07:59 IST
1/5:
काजोल की 'मां' और विष्णु मांचू की 'कन्नप्पा' इसी शुक्रवार 27 जून को दुनियाभर के थिएटर में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ये एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है।
/ Image: X2/5:
काजोल की माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस मीटर पर चढ़ रही है। इसने पहले दिन 4.65 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की थी। अब इसके डे 2 के नंबर भी सामने आ चुके हैं।
/ Image: X3/5:
Sacnilk द्वारा दिए गए शुरुआती आंकड़ों की माने तो, विशाल फूरिया द्वारा निर्देशित 'मां' ने रिलीज के बाद दूसरे दिन 5.65 करोड़ रुपये की कमाई की है जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 10.30 करोड़ रुपये हो चुका है।
/ Image: Instagram4/5:
वहीं माइथोलॉजिकल ड्रामा 'कन्नप्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर 9.35 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी और अब दूसरे दिन लगभग सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
/ Image: X5/5:
'कन्नप्पा' में मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास जैसे सितारों का कैमियो है। दो दिनों के बाद इसका कुल कलेक्शन 16.35 करोड़ रुपये हो चुका है। फिलहाल रेस में 'कन्नप्पा' आगे चल रही है।
/ Image: Xपब्लिश्ड 29 June 2025 at 07:59 IST