
अपडेटेड 7 December 2025 at 09:41 IST
टिक गई सबकी निगाहें जब वेट लॉस के बाद Kusha Kapila ने साड़ी में शेयर की ये तस्वीरें, फैंस बोलें 'You're Looking Goregeous'
Kusha Kapila Wearing Beautiful Saree: सोशल मीडिया स्टार और कंटेंट क्रिएटर कुशा कपिला अपने बेबाक अंदाज और स्टाइलिश लुक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखने के बाद फैंस की नजरें बस उन पर ही टिक गईं। वजह थी उनका शानदार वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन और खूबसूरत साड़ी लुक। आइये देखते हैं उनकी खूबसूरत तस्वीरें और जानेंगे साड़ी की खासियत क्या है?
- फोटो गैलरी
- 2 min read

खूबसूरत साड़ी, मिनिमल ज्वेलरी और न्यूड मेकअप के साथ कुशा बेहद एलीगेंट दिख रही थीं। उनके फैंस और फ्रेंड्स ने भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसाया।
Image: Instagram
साड़ी की बात करें तो इसे घरचोला पैटर्न डिजाइन कहा जाता है। यह स्टाइल गुजरात में सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएगा। गुजरात के अलावा इसे राजस्थान में भी पहना जाता है।
Image: InstagramAdvertisement

कुशा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर साड़ी में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने इस फोटोशूट में दिखाया कि स्टाइल सिंपल हो सकता है, लेकिन लुक स्ट्रॉन्ग और इम्पैक्टफुल हो सकता है।
Image: Social Media
घरचोला साड़ी में ज्यादातर आपको ब्राइट कलर्स जैसे हॉट पिंक, ग्रीन, रेड, येलो, ब्लू कलर्स ज्यादा बाजार में देखने को मिल जाएंगे।
Image: InstagramAdvertisement

उनके नए लुक ने यह साबित कर दिया कि चाहे वेस्टर्न हो या इंडियन, कुशा हर आउटफिट में कमाल लगती हैं। कुशा का यह ट्रेडिशनल लुक इतना प्यारा और ग्रेसफुल था कि लोग उनकी तस्वीरों को बार-बार देख रहे हैं।
Image: Instagram
ट्रेडिशनल लुक में उनका कॉन्फिडेंस और ग्लो साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने इस फोटोशूट में दिखाया कि स्टाइल सिंपल हो सकता है, लेकिन लुक स्ट्रॉन्ग और इम्पैक्टफुल हो सकता है।
Image: Social Media
उनका एलीगेंट अंदाज फैशन लवर्स के लिए नई इंस्पिरेशन बन गया है। वेट लॉस के बाद उनका ट्रांसफॉर्मेशन न सिर्फ फिजिकल चेंज है, बल्कि एक पॉजिटिव पर्सनैलिटी का भी नतीजा है।
Image: InstagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 December 2025 at 09:41 IST