
अपडेटेड 18 September 2024 at 22:25 IST
कुंडली भाग्य फेम सना सैय्यद ने ऐसे अनाउंस की अपनी प्रेग्नेंसी, पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Sana Sayyad: कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस सना सैय्यद ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने पति इमाद शम्सी संग तस्वीरें शेयर की हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

सना सैय्यद ने 2021 में अपने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से शादी की थी। अब उन्होंने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों की पुष्टि कर दी है। Image: instagram

सना सैय्यद ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फैंस इस खबर के बाद फूले नहीं समा रहे हैं। Image: instagram
Advertisement

सना सैय्यद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पति इमाद शम्सी के साथ काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने लिखा- GENES के ब्रांड न्यू पेयर जैसा कुछ नहीं। हमारा छोटा चमत्कार आने वाला है। Image: instagram

इन तस्वीरों में पैरेंट्स-टू-बी ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। जहां सना डेनिम जींस के साथ सफेद स्वेटर पहने नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति भी वाइट में उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। Image: instagram
Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि सना के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से कुछ दिन पहले उनकी कुंडली भाग्य को-स्टार श्रद्धा आर्या ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी। Image: Shraddha Arya/Instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 September 2024 at 22:25 IST