
अपडेटेड 28 August 2025 at 11:33 IST
Kumar Vishwas Love Story: एक गलती और कुमार विश्वास को मिल गई मंजू...फिल्म से कम नहीं दोस्ती, प्यार फिर शादी की कहानी
Kumar Vishwas Love Story: मशहूर कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास के साथ हुई एक छोटी सी गलती ने उन्हें उनकी लाइफ का तोहफा दे दिया। जी हां, सरकारी गलती से हुई उनकी नौकरी की गलत पोस्टिंग ने न सिर्फ उनकी राह बदल दी बल्कि उन्हें उनकी लाइफ पार्टनर मंजू शर्मा से भी मिलवा दिया। दोस्ती से शुरू हुई यह कहानी प्यार में बदल गई। फिर दोनों की शादी हो गई। कुमार विश्वास की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात किया। उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ का सबसे बड़ा मोड़ एक सरकारी गलती से आया। गलत पोस्टिंग ने उन्हें उनकी लाइफ पार्टनर मिल गईं।
Image: Instagram
कुमार विश्वास ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने जयपुर की पोस्टिंग मांगी थी, लेकिन सरकारी गलती से उन्हें भीलवाड़ा के शाहपुरा में भेज दिया गया था।
Image: InstagramAdvertisement

शाहपुरा कॉलेज में जब वह गए तो उनकी मुलाकात मंजू शर्मा से हुई थी। ये भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर थीं। यह मुलाकात आगे चलकर उनकी किस्मत का सबसे बड़ा तोहफा साबित हुई।
Image: Instagram
कॉलेज में दोनों साथ काम करते थे फिर इनके बीच गहरी दोस्ती हुई। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार बढ़ गया और इनके रिश्ते गहरे होते चले गए।
Image: InstagramAdvertisement

दोनों के बीच कुछ ही महीनों के बाद ये रिश्ता प्यार में बदल गया। कुमार विश्वास और मंजू शर्मा को जब एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं तो वह प्यार में पड़ गए।
Image: Instagram
करीब डेढ़-दो साल बाद इस खूबसूरत लव स्टोरी का शादी के साथ द-एंड हुआ। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाईं और साथ निभाने का वादा कर लिया।
Image: Instagram
कुमार विश्वास आज भी इसे मजाक और किस्मत दोनों मानते हैं। उनका कहना है कि सरकारी गलती ने ही उन्हें उनकी पत्नी और सच्चा साथी दिलाया।
Image: kumar vishwas wife manju sharmaPublished By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 11:33 IST