
अपडेटेड 31 July 2025 at 19:36 IST
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता कितनी पढ़ी लिखी, क्यों हैं इतनी फैशनेबल और टैलेंटेड? 7वीं फोटो बेहद खूबसूरत
Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma: कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की पहली तीज की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। अग्रता की मार्च में ही शादी हुई थी। वो काफी टैलेंटेड और फैशनेबल हैं। आइए जानते हैं अग्रता शर्मा के बारे में...
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कवि कुमार विश्वास अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कम ही सुर्खियों में रहते हैं। उनकी दो बेटियां हैं। कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा मार्च में ही शादी के बंधन में बंधी।
Image: Instagram
अग्रता ने शादी के बाद हाल ही में अपनी पहली तीज मायके में पति संग मनाई, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।
Image: @agratasharmma-InstagramAdvertisement

अग्रता ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से शादी रचाई थी। दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे।
Image: instagram
वैसे तो कुमार विश्वास की दोनों बेटियां काफी टैलेंटेड हैं। बात अग्रता की करें तो वो बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बना रही हैं।
Image: instagramAdvertisement

अग्रता ने अपनी स्कूलिंग गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। फिर आगे की पढ़ाई के लिए वो विदेश चली गईं। उन्होंने UK के कॉलेस से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री ली।
Image: instagram
इसके बाद नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर्स भी की। अग्रता 'डिजिटल खिड़की' कंपनी की डायरेक्टर भी हैं।

अग्रता वैसे तो काफी सिंपल, लेकिन साथ ही साथ काफी स्टाइलिश भी हैं। वे इंटरनेट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अग्रता के अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं।

बात अग्रता के पति और कुमार विश्वास के दामाद पवित्र खंडेलवाल की करें तो वो एक सफल बिजनेसमैन हैं। अलग-अलग सेक्टर्स में उनकी कंपनियां काम करती हैं।
Image: instagram
अग्रता और पवित्र ने उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। अग्रता और पवित्र के रिसेप्शन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
Image: instagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 19:36 IST