
अपडेटेड 19 January 2026 at 12:37 IST
Kriti Sanon: हल्दी पर पिंक स्कार्फ से लेकर शादी पर आइवरी लहंगा तक, बहन नूपुर की शादी में कृति सेनन के हर लुक ने लूटा दिल
Kriti Sanon Looks: नुपूर सेनन की शादी धूमधाम से उदयपुर में हुईं। उन्होंने सिंगर स्टेबिन बेन को अपना हमसफर बनाया है। चूंकि ये कृति सेनन की छोटी बहन की शादी थी तो फैंस की नजरें उनके सभी आउटफिट्स पर थी।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी छोटी बहन नुपूर सेनन की शादी के लिए चुन-चुनकर आउटफिट्स पसंद किए हैं। उन्होंने अलग-अलग डिजाइनर्स के ड्रेस पहने हैं।
Image: instagram
कृति ने नुपूर-स्टेबिन के संगीत के लिए अभिनव मिश्रा का डिजाइनर आउटफिट पहना था। इस ‘रोशनआरा मिरर वर्क लहंगे’ की कीमत 2 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। इसपर उनका पोल्की चोकर और लंबा हार खूब जच रहा था।
Image: instagramAdvertisement

सूफी नाइट के लिए कृति सेनन ने तरुण ताहिलियानी का डिजाइन किया हुआ ब्लू ड्रेस पहना। ये कॉर्सेट लुक एक्ट्रेस के कॉकटेल लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था। ऊपर से उनका लाउड आई मेकअप कहर ढा रहा था।
Image: instagram
हल्दी पर कृति ने अनुष्का खन्ना का येलो कुर्ता और मिरर वेस्टकोट का एक सिंपल और एलीगेंट आउटफिट चुना। इसके साथ उन्होंने घरारा पहना था। ऊपर से बालों में बंधा उनका पिंक स्कार्फ पूरे लुक का हाइलाइट रहा।
Image: instagramAdvertisement

नुपूर-स्टेबिन की वाइट वेडिंग पर कृति मेड ऑफ ऑनर बनी थीं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बहन के ही फैशन हाउस NoBo से कस्टम टील ग्रीन सैटिन गाउन पहनी थी।
Image: @kabirsinghbahia/instagram
कृति सेनन ने नुपूर-स्टेबिन की हिंदू वेडिंग के लिए आइवरी लहंगा पहना जिसपर गोल्ड और पिंक कलर का काम हो रखा था और उसे गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया। ज्वेलरी में पन्ना रत्न उन्हें रॉयल लुक दे रहे थे।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 12:37 IST